मुंबई में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून के मजा लेने के लिए दूर दूर से पर्यटक मुंबई आते हैं, लेकिन इन पर्यटकों और मुंबई वालों को तब मुसीबतें झेलनी पड़ती हैं, जब जोरदार बारिश के बाद मुंबई में बाढ़ आ जाती है. सड़कों पर भरा घुटनो तक पानी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता है. लेकिन अब बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए बड़े कदम उठाए हैं.
निचले इलाकों में लगाए गए स्पेशल बाढ़ सेंसर
बीएमसी मुंबई के निचले इलाकों में बाढ़ के आने से पहले अलर्ट मिलने के लिए स्पेशल बाढ़ सेंसर लगाए हैं. मुंबई, कल्याण और डोंबिवली महानगर पालिका ने मानसून के दौरान मुंबई की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बाढ़ से निपटने की जबरदस्त तैयारियां की हैं. स्पेशल बाढ़ सेंसर से बाढ़ को लेकर समय रहते अलर्ट मिल सकेगा. जिससे लोगों को मुसीबतें नहीं झेलनी पड़ेंगी.
बताया जा रहा है कि सेंसर मिलने पर संबंधित टीमों की ओर से क्षेत्र में नागरिकों की मदद के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे. केडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि साल 2019 और 2021 में हमने बड़ी बाढ़ देखी. इसके बाद बाढ़ से निपटने के लिए जरूरी कमद उठाना अनिवार्य हो गया. अब सेंसर स्थापित होने से पानी के स्तर के आधार पर बाढ़ के आने से पहले ही अलर्ट मिल जाएगी.
स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम को अलर्ट भेजेंगे सेंसर
अधिकारी ने कहा कि जैसे-जैसे इलाकों का जल स्तर बढ़ता रहेगा, स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम को नियमित रूप से अलर्ट भेजता रहेगा. स्मार्ट डिस्प्ले बोर्ड पर जल स्तर की जानकारी भी लिखी होगी. इसके बाद कर्मचारी लाउडस्पीकर की मदद से लोगों तक सूचना भेज देंगे.
यह भी पढ़ें-