Mumbai Builder Fraud News: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने यहां एक उपनरीगय इलाके में एक परियोजना को पूरा किये बगैर कथित रूप से 30 फ्लैट खरीददारों को क्रमश: 12 करोड़ रूपये का चूना लगाने तथा 15 करोड़ रूपये अपने निजी उपयोग के लिए रखने को लेकर दो अलग अलग बिल्डरों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. आरोपियों बिल्डरों में एक जयेश शाह (59) को 2021 में भी फ्लैट खरीददारों को ठगने के एक ऐसे ही मामले में गिरफ्तार किया गया था.
27 जून तक हिरासत में भेजे गए बिल्डर
अब शाह को शुक्रवार को धोखाधड़ी, जालसाजी, विश्वासघात और महाराष्ट्र फ्लैट स्वामित्व (संवर्धन, निर्माण, बिक्री , प्रबंधन एवं अंतरण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया. उसे 27 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस को संदेह है कि शाह ने 100 से अधिक खरीददारों को ठगा जिसने 2012 में ओशिवरा में उसके प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक कराया था. पिछले साल उसे आर्थर रोड जेल से गिरफ्तार किया गया था. उसके विरूद्ध अवध शाह एवं चार अन्य ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
करोड़ रूपये देने के बावजूद नहीं मिला फ्लैट पर कब्जा
अधिकारियों के अनुसार नई प्राथमिकी 30 लोगों ने दर्ज कराई है, जिन्होंने फ्लैट खरीदने के लिए शाह को 12.41 करोड़ रूपये दिये थे लेकिन उन्हें कभी फ्लैट पर कब्जा नहीं मिला. अन्य मामले में 60 वर्षीय एक डेवलपर को आर्थिक अपराध शाखा ने एक अन्य बिल्डर को 15 करोड़ रूपये कथित रूप से ठगने को लेकर गिरफ्तार किया गया. अपराध शाखा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. आरोपी महेश सावंत ने बिल्डर के साथ हुए सौदे की शर्त का उल्लंघन कर उस राशि को अपने निजी उपयोग के लिए रख लिया जो पवई की एक परियोजना के लिए थी.