Urfi Javed Male Version: सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का काफी बोल-बाला है. वह अपनी अतरंगी फैशन के लिए काफी सुर्खियों में रहती हैं. उर्फी जावेद की बनाई अजीबोगरीब ड्रेस को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. दरअसल, हाल ही एक शख्स का फोटो काफी वायरल हो रहा है, जो उर्फी जावेद के फैशन सेंस को सिधे-सिधे टक्कर दे रहा है.


यूं कहे तो यह शख्स उर्फी जावेद से चार कदम आगे हैं. यह शख्स कभी लाल मिर्च तो कभी शरीर पर बर्तन लपेटे दिख रहा है. लोग शरीर पर कपड़े पहनते हैं लेकिन यह शख्स अपने शरीर पर कभी मिर्ची तो कभी बर्तन पहन रहा है.


फैशन सेंस में उर्फी जावेद को भी छोड़ा पीछे






सोशल मीडिया पर इसके अतरंगी फैशन सेंस को देख कर लोग इसको उर्फी से चार कदम आगे बता रहे हैं. इसका फैशन काफी अलग है. यह शख्स उर्फी जावेद को भी पीछे छोड़ दिया है. लोग इसके स्टाइल को देखकर दंग रह जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर हो रहे वीडियो को tik_toker_tharun के अकाउंट से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर यह शख्स अतरंगी फैशन का वीडियो अपलोड करता है. इसके इंस्टाग्राम वीडियो को देख कर कहा जा सकता है कि यह लड़का उर्फी जावेद को भी फैशन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. यह अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. 










अतरंगी ड्रेस के साथ अपलोड करता है वीडियो, लोग करते हैं पसंद


tik_toker_tharun नाम के अकाउंट से यह शख्स इंस्टाग्राम पर आए दिन अतरंगी फैशन ड्रेस के साथ वीडियो शेयर करता है. लोग इसके वीडियो को काफी पसंद करते हैं. इस शख्स को एक अन्य वीडियो में लाल मिर्ची से बनी ड्रेस को पहने देखा जा रहा है. जिसे  देख आप भी हैरान रह जाएंगे. यह शख्स हर रोज एक नया फैशन ड्रेस के साथ वीडियो अपलोड करता है. कुछ दिन पहले यह शख्स अखबार से बनी ड्रेस के साथ वीडियो शेयर किया था. तो एक दिन प्लास्टिक से बने ड्रेस के साथ. इसके स्टाइल को देखकर सभी हैरान हैं. यह लड़का उर्फी जावेद को टक्कर भी देते दिख रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसके वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Mumbai: हाजी मस्तान से अरुण गवली तक, ये थे मुंबई के सबसे खतरनाक अंडरवर्ल्ड डॉन, खूनी किस्से जानकर कांप जाते थे लोग