Mumbai Cyber Crime: कल यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन (Valentine Day) मनाया जाएगा. इस दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे को गिफ्ट (Gift) देकर प्रेम का इजहार करते हैं. वैलेंटाइन गिफ्ट (Valentine Gift) भेजने का झांसा देकर एक शख्स मुंबई (Mumbai) की महिला से 3.68 लाख रुपये ऐंठ लिया है. दरअसल, मुंबई (Mumbai) की एक शादीशुदा महिला ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एलेक्स लोरेंजो नाम के एक शख्स से दोस्ती की थी. शख्स वैलेंटाइन डे पर तोहफा भेजने के बहाने मुंबई की 51 वर्षीय महिला से लाखों रुपये ठग लिए. महिला ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुंबई की खार पुलिस ने बताया कि महिला कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती की थी.
मुंबई की महिला ने एलेक्स लोरेंजो नाम एक युवक से दोस्ती की थी. एलेक्स लोरेंजो मुंबई की महिला को एक दिन बताया कि वह उसे वैलेंटाइन डे का गिफ्ट भेजा है. उसने महिला से कहा था कि पार्सल प्राप्त करने के बाद 750 यूरो का शुल्क देना होगा. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक दिन महिला को एक कूरियर कंपनी से एक मेल आया. मेल में लिखा था कि पार्सल काफी भारी है. पार्सल स्वीकार्य सीमा से काफी अधिक भारी है, इसलिए इस पार्सल को प्राप्त करने के लिए 72, 000 रुपये अधिक देना होगा. महिला ने गिफ्ट को लेने के लिए भुगतान किया.
वैलेंटाइन गिफ्ट का झांसा देकर महिला से उड़ाए लाखों रुपये
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कूरियर कंपनी के प्रतिनिधियों ने महिला से एक बार फिर से संपर्क किया और कहा कि पार्सल में से यूरोपीय मुद्रा मिली है. प्रतिनिधियों ने महिला को डराते हुए कहा कि धन शोधन के आरोप से बचने के लिए उस 2,65, 000 रुपये देने होंगे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला डर कर फिर से पैसे दे दिए. एक दिन फिर कूरियर कंपनी के प्रतिनिधियों ने उसे संपर्क किया और कहा कि पार्सल को लेने के लिए फिर से 98, 000 रुपये देने होंगे.
ऐसे में महिला को संदेह हुआ. इसके बाद महिला ने पार्सल कंपनी को पैसे देना बंद कर दिया. इसके बाद एलेक्स लोरेंजो महिला को धमकी देने लगा. उसने महिला को ब्लैकमेल करने लगा और कहा कि वह उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर देगा. एलेक्स लोरेंजो ने कहा कि वह महिला के परिवार वालों को भी फोटो भेज देगा. एलेक्स लोरेंजो महिला को धमकाते हुए कहने लगा कि वह उसकी तस्वीर उसके पति को भी भेज देगा और परिवार वालों को भी. महिला इससे तंग आकर खार पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Bandra: बिजनेस में घाटा होने पर पति और ससुर ने दहेज के लिए किया प्रताड़ित, तंग आकर महिला ने दी जान