Mumbai News: मुंबई में कांदिवली की एक महिला ने इस वैलेंटाइन डे पर अपने पति को एक किडनी दान कर नया जीवन दिया है. 46 साल की शिवानी मित्तल ने स्वेच्छा से अपने 48 वर्षीय पति तनुज को किडनी दान किया है. तनुज डाइबिटीज के कारण चार साल से किडनी फेल होने के कारण भारी परेशानी से जुझ रहे थे.


कोरोना संक्रमण और हाई ब्लड प्रेशर के दो अटैक के बाद, तनुज का स्वास्थ्य बिगड़ गया था. डॉक्टर ज्यादा दिन तक इंतजार नहीं कर सकते थे. ऐसे में उनकी पत्नी सामने आईं और किडनी डोनेट करने का फैसला लिया. किडनी का सफल ट्रांसप्लांट 14 फरवरी को नानावती मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हुआ. यहां सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ अनूप चौधरी और डॉ हरीश पाठक पिछले चार वर्षों से तनुज के डायलिसिस का प्रबंधन कर रहे हैं.


शिवानी के इस कदम की डॉक्टरों ने की तारीफ


एफपीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों ने पति को नया जीवन देने वालीं शिवानी की तारीफ करते हुए कहा कि यह प्रेम की शक्ति और मानवीय भावना की ताकत का वसीयतनामा है. डॉ. चौधरी ने बताया कि तनुज के कोविड संक्रमण और बाद में माइल्ड लंग फाइब्रोसिस के चलते ट्रांसप्लांट को पहले तीन बार टाला जा चुका था. मंगलवार को भी ऑपरेशन के दिन उन्हें चिंता होने लगी और उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया, लेकिन शिवानी ने उन्हें शांत करने और उनकी काउंसलिंग करने में हमारी मदद की.


अंग दान के महत्व और अधिक जागरूकता की आवश्यकता पर जोर देते हुए डॉ. पाठक ने कहा कि शिवानी के इस कदम ने न केवल उनके पति की जान बचाई बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा का काम किया. उन्होंने कहा, "अंग प्रत्यारोपण की आवश्यकता वाले लोगों की संख्या हर दिन बढ़ रही है, अंग दान के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है."


25 साल पहले हुई थी दंपति की शादी


बता दें कि दंपति की शादी को 25 साल हो चुके हैं. ऑपरेशन के बाद तनुज ठीक हो रहे हैं और जल्द ही उन्हें छुट्टी मिल जाएगी. इमिटेशन ज्वैलरी का कारोबार करने वाली शिवानी ने कहा, 'यह सुखद संयोग था कि वेलेंटाइन डे के दिन सफल सर्जरी हुई. मेरे लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अपने पति की जान बचा सकी. डॉक्टरों ने हमारे सभी सवालों का धैर्यपूर्वक जवाब दिया और इससे हममें आत्मविश्वास मिला.'


ये भी पढ़ें-


Mumbai Crime: नौकर निकला हत्यारा! घर से लूट की कोशिश में बुजुर्ग दंपति की गर्दन पर किया वार, एक की मौत