Vande Bharat Express: मुंबई (Mumbai) और गांधीनगर (Gandhi Nagar) के बीच देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) चलने का इंतजार अब खत्म होने वाला है. बता दें कि 30 सितंबर से वंदे भारत मुंबई और गुजरात के बीच दौड़ना शुरू कर देगी. पीएम खुद इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसी के साथ मुंबई और गुजरात के बीच यात्रा करने वाले मुसाफि कम समय में अपना सफर तय कर सकेंगे.
हफ्ते में 6 दिन चलेंगी वंदे भारत ट्रेन
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि मुंबई-गुजरात के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है. बता दें कि ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलाई जाएगी. वंदे भारत मुंबई सेंट्रल से रविवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों में चलेगी. वहीं यह ट्रेन गुजरात की राजधानी गांधीनगर से शनिवार को छोड़कर बाकी अन्य दिनों में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी.
फिलहाल दो रुटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है
बता दें कि फिलहाल दो रुटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है. वर्तमान में ये ट्रेन दिल्ली से वाराणसी और दिल्ली से कटरा के बीच चलाई जा रही है. सैंकडों यात्री इस रूट से सफर करते हैं. वहीं अब मुंबई- गुजरात के बीच वंदे भारत शुरू हो जाने के बाद ये इस श्रेणी की तीसरी ट्रेन होगी. इससे पहले रेलवे ने अगस्त के महीने में इस ट्रेन का ट्रायल भी किया था. वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो जाने से मुंबई और गांधीनगर के बीच सफर करने वाले यात्रियों का सफर और आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें