Mumbai Viral Video: कहते हैं कि माता-पिता भगवान का रूप होते हैं और बच्चों को हमेशा अपना मां-बाप का ख्याल रखना चाहिए. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media Video) पर मुंबई (Mumbai) का एक ऐसा ही वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बेटी अपने माता- पिता को खाना खिलाती नजर आ रही है. गौर करने वाली बात ये है कि वे दोनों देख नहीं सकते लेकिन उनकी बेटी उनका पूरा ख्याल रख रही है. इस वीडियो को देखकर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेटी अपने माता- पिता का हाथ पकड़कर होटल ले जाती है और उन्हें खाना खिलाती है. वहीं, माता-पिता भी बेटी की पूरी बात सुनते हैं. यह वीडियो काफी इमोशनल करने वाला है और लोग कह रहे हैं 'बेटी हो तो ऐसी हो.' वहीं, इस वीडियो पर लोग जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


 






वीडियो पर यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन


वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा, 'दिल को छू लेने वाला वीडियो', एक और यूजर ने लिखा, 'कौन कहते है बेटी पराई धन होती है, बेटी तो खरा सोना होती है.' वहीं, एक और यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'बेटियां भगवान का रूप होती हैं, आज साबित हो गया.' इस वीडियो को अब तक 14 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Jalpaiguri News: जलपाईगुड़ी में मानवता हुई शर्मसार, एंबुलेंस नहीं मिलने पर मां के शव को कंधे पर ले जाता दिखा शख्स