विधायक आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को मुंबई के जुहू चौपाटी (Juhu Chowpatty Beach) में 'बिड़ला लेन' का उद्घाटन किया. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने सांसद निधि से मुंबई के जुहू बीच स्थित बिड़ला लेन (Birla Lane) का सौंदर्यीकरण किया है. कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने किया. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों के सामने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाया. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आदित्य ठाकरे इंट्रेस्ट के साथ म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा रहे हैं, वहीं, वहां मौजूद लोग भी उनका भरपूर साथ दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
जमकर रिएक्शन दे रहे सोशल मीडिया यूजर्स
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स और आदित्य ठाकरे के फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत सुंदर पल', एक और यूजर ने लिखा, 'बहुत अच्छा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते हैं आप. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'महाराष्ट्र के शान हो आप लोग, हर दिल पर राज करते हो आप लोग.' वहीं, कई यूजर्स ने आदित्य को प्यार दिया है. बता दें कि आदित्य ठाकरे युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं और समय समय पर उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं.
ये भी पढ़ें-