Watch: घंटों लेट हुई एयर इंडिया की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट, एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जमकर मचाया बवाल, वीडियो वायरल
Delhi Mumbai Flight : एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट AI-805 अपने समयानुसार 4 घंटे लेट हो गई. रात 8 बजे की फ्लाइट देर करते करते करीब 1 बजकर 45 मिनट पर उड़ी.
Delhi Mumbai Flight Video Viral: विमान की उड़ान में घंटों देरी की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर मंगलवार देर रात एयरलाइन के कर्मचारियों और यात्रियों के बीच तीखी बहस हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में यात्री एयरलाइन की व्यवस्था से काफी नाराज़ नज़र आ रहे है. यात्री एयरलाइन के कर्मचारी से विमान के उड़ान समय में देरी का कारण पूछ रहे है. ये घटना तब हुई जब दिल्ली से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट AI-805 अपने समयानुसार 4 घंटे लेट हो गई।
तीन बार बदला गया उड़ान का समय
दरअसल, दिल्ली से मुंबई जाने वाले फ्लाइट का समय रात 8 बजे निर्धारित था. यात्री समय अनुसार फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंच चुके थे. लेकिन वहाँ पहुंचकर उन्हें बताया गया कि एयर इंडिया के विमान AI-805 8.00 बजे की बजाएं रात 10.40 बजे उड़ान भरेगा. इसके बाद फिर से उड़ान का समय आगे बढ़ाकर रात 11:35 बजे का कर दिया गया. इसके बाद तीसरी बार विमान की उड़ान का समय बदलकर रात 12.30 का कर दिया गया. पर इस बार भी विमान ने उड़ान नहीं भरी बल्कि रात करीब पौने दो बजे मुंबई के लिए दिल्ली से रवाना हुआ.
यात्रियों का आरोप- हमें पानी तक नहीं पिलाया
यात्रियों का आरोप है कि इस पूरे वृतांत में एयरलाइन के कर्मचारियों ने उनसे इस देरी की असल वजह छिपाए रखी. कभी उनसे कहा गया कि विमान के कर्म दल अभी एयरपोर्ट नहीं पहुँचा है, तो कभी कहा गया कि पायलट की तबीयत बिगड़ गई है. यात्रियों ने बताया कि इस देरी के चलते उनकी कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई. एक यात्री ने बताया कि एयरपोर्ट पर करीब 200 यात्री मौजूद थे और कई घंटों तक उन्हें पानी भी नहीं दिया गया.
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने यात्रियों के इन सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि तकनीकी कारणों से उड़ान में चार घंटे की देरी हुई। सभी यात्रियों को भोजन भी दिया गया और और उनकी अच्छी तरह से देखभाल भी की गई। बता दें कि आइजीआइ एयरपोर्ट पर घने कोहरे में दृश्यता कम होने के कारण लो विजिबिलिटी प्रोटोकॉल लागू है।
ये भी पढ़ें-