Mumbai Chain Snatching: मुंबई के ठाणे इलाके में एक वृद्धा के गले से चेन स्नेचर ने चेन तोड़कर भाग गया. चेन स्नेचर ने 65 वर्ष की बुजुर्ग महिला के गले पर झपट्टा मार कर चेन लेकर भाग गया. बुजुर्ग महिला ने चेन स्नेचर के पीछे हल्ला करते हुए भागी लेकिन चेन चोर वहां से भाग निकला. यह देख वहां मौजूद लोगों ने चोर का पीछा किया लेकिन चोर वहां से भागने में कामयाब हो गया. बता दें कि यह मामला मुंबई के ठाणे इलाके में हुआ है.
बुजुर्ग महिला के चेन चोरी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो एक यूजर ने ट्विटर पर अपलोड किया है. यह घटना कथित तौर पर ठाणे पश्चिम में नैपाड़ा इलाके में निर्मला अपार्टमेंट में हुई थी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चेन चोर धीरे से महिला के पास आकर खड़ा हो जाता है. उसके बाद मौका देखते ही बूढ़ी महिला के गले से चेन छीनकर भाग जाता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चेन स्नैचर महिला का चेन छीनकर भागते दिख रहा है.
चेन स्नेचर ने खिंचा महिला के गले से चेन
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि निर्मला अपार्टमेंट में लिफ्ट का इंतजार करती नजर आ रही हैं. जव बुजुर्ग महिला लिफ्ट का प्रतीक्षा कर रही होती हैं, एक नकाबपोश आदमी आता है और उनके बगल में खड़ा हो जाता है. बता दें कि जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुलता है, आदमी अपना हाथ बाहर निकालता है और घटनास्थल से भागने से पहले महिला के गले से चेन खींच कर भागने लगता है. इस घटना के बाद महिला ने ठाणे सिटी पुलिस में केस दर्ज करवाया. ठाणे सिटी पुलिस ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'आपके सूचना पर नौपाड़ा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है.'
ये भी पढ़ें: BMC Budget 2023: बीएमसी के 52 हजार करोड़ के बजट में किस विभाग को मिली कितना पैसा? डिटेल में समझिए