Watch: मुंबई की इस 13 साल की लड़की ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 22 मिनट तक जीभ से नाक को छूने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो
Devashree Amar Thokale: 9वीं क्लास की छात्रा देवश्री ने कहा, 'मेरे लिए अपनी जीभ से अपनी नाक को सहजता से छूना संभव था. लेकिन लंबे समय तक अभ्यास के लिए इसे पकड़ने के लिए प्रैक्टिस की जरूरत थी.
International Book of Records: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) से एक 13 साल की लड़की ने अनोखा कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने एक खास विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाया है. मुलुंड में रहने वाली देवश्री अमर ठोकले (Devashree Amar Thokale) ने अपनी जीभ से नाक को छूने की सबसे लंबी अवधि का विश्व रिकॉर्ड हासिल किया है. 9वी क्लास में पढ़ने वाली देवश्री ने 22 मिनट तक बिना रुख अपनी जीभ से नाक को छुआ और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (International Book of Records) में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. उनके इस कीर्तिमान से उनके घर-परिवार वाले बेहद खुश हैं.
देवश्री अमर ठोकले के परिवार ने कही ये बात
देवश्री अमर ठोकले के परिवार ने बताया कि देवश्री बचपन से ही नाक को अपनी जीभ से छू रही है. उन्होंने बताया, 'साल 2021 में क्रिस्मस के दौरान हम एक मॉल में थे और किताबें देख रहे थे. हमने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से पढ़ा कि नीदरलैंड के एक व्यक्ति ने अपनी जीभ से अपनी नाक को छूने के लिए 14 मिनट और एक सेकंड का रिकॉर्ड बनाया. मैंने देवश्री से पूछा कि क्या वह ऐसा कर सकती है और उसने कहा कि हां मैं कर सकती हूं.'
9वीं क्लास की छात्रा देवश्री ने व्यक्त की खुशी
9वीं क्लास की छात्रा देवश्री ने कहा, 'मेरे लिए अपनी जीभ से अपनी नाक को सहजता से छूना संभव था. लेकिन लंबे समय तक अभ्यास के लिए इसे पकड़ने के लिए प्रैक्टिस की जरूरत थी. मैंने इसके बाद एक महीने तक इसकी प्रैक्टिस की और फिर अपने दोस्तों को दिखाया. उन्हें यह कारनामा पसंद आया.' देवश्री इस कामयाबी से बेहद खुश हैं और एक वीडियो के जरिये ये खुशी भी व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें-