Dr.Vikas Divyakirti Sir Video: देश के सबसे कठिन परीक्षा सिविल सेवा में सफलता पाने के लिए भारत के हर कोने से बच्चे दिल्ली आते हैं. इसी परीक्षा से जुड़ा एक बहुत ही चर्चित नाम है, जिनके बारे में आपको बतानेवाले हैं. डॉ विकास दिव्यकीर्ति (Dr Vikas Divyakirti) भारत के जाने माने आईएएस कोचिंग के संस्थापक और एक लेखक हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई में आयोजित एबीपी नेटवर्क के आइडिया ऑफ इंडिया समिट 2023 (Ideas of India Summit 2023) में भाई लिया. इस दौरान उन्होंने 17 साल पुराना एक किस्सा सुनाया और बताया कि उनकी लाइफ का सबसे खुशी वाला पल कौन सा था.


एबीपी न्यूज़ के साथ हुए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि बच्चों से ज्यादा अब माता पिता को कोचिंग की जरुरत है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक किस्सा लोगों के साथ शेयर किया, जो एक रेप पीड़िता की कहानी थी. इस बारे में बताते वक़्त उन्होंने कहा कि बच्चों से ज्यादा मां बाप को कोचिंग की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि मैं भी एक पिता हूं और मैं भी इस बात को समझता हूं. उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए यह भी कहा कि बच्चों के मन में एक डर बना रहता है.






 


रेप पीड़िता की बताई कहानी


जब उनसे यह पूछा गया कि अपने तो कई विद्यार्थियों को पढ़ाया है ,आपके लिए सबसे ख़ुशी का मौका कब रहा, तो उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए एक लड़की की कहानी बताई जो की एक रेप पीड़िता थी. 3-4 साल की कड़ी मेहनत के बाद वह लड़की IPS अफसर बन गई. डॉ विकास दिव्यकीर्ति सर ने उस लड़की का नाम बताने से तो इंकार कर दिया लेकिन उनकी कहानी सुनकर वहां मौजूद लोग सोचने पर मजबूर हो गए. इसी कहानी के सन्दर्भ में उन्होंने कहा था कि माता-पिता की कोचिंग ज्यादा ज़रुरी है.


ये भी पढ़ें-


Ladli Bahana Yojana: पिछड़ा वर्ग की गरीब महिलाओं को भी मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ? यहां जानें डिटेल