Video: लड़कियों से छेड़खानी करना पड़ा एक युवक को महंगा, झाड़ू से पीटा, पैर पकड़कर मंगवाई माफी
Mumbai Viral Video: मुंबई से सटे ठाणे में एक युवक दो लड़कियों को छेड़ते हुए पकड़ा गया. इसके बाद दोनों लड़कियों ने उसे जमकर लात और झाड़ू से पिटाई की. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Molester Beaten By Two Girls: मुंबई से सटे ठाणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां एक लड़के को झाड़ू से पिटाई कर रही हैं. मुंबई से सेट ठाणे में दो लड़कियों ने एक छेड़खानी करने वाले शख्स की पिटाई कर रहीं थी. छेड़छाड़ करने वाले को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि यह वीडियो ठाणे जिले के वडावली गांव है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां एक लड़के को लात मारती दिख रही हैं. लड़कियां लड़के को झाड़ू से भी मारती हैं. जानकारी के मुताबिक यह घटना मुंबई के कल्याण के अंबिवली रेलवे स्टेशन के पास वडावली गांव की है. लड़के पीटता देख एक राहगीर ने जब लड़कियों से पूछताछ की तो पता चला कि युवक छेड़खानी कर रहा था. इसके साथ ही वह लड़कियों को बदनाम भी कर रहा था. इस मामले पर कल्याण पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक लड़कियों और उनके परिवार वालों ने कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस वीडियो की जांच की जाएगी और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
A young eve-teaser was beaten by two girls at Vadwali village in Kalyan on Valentine's Day that is 14th Feb for eve-teasing. The boy was beaten by kicks and brooms and the video went viral on social media.#Kalyan #Evetease#viralvideo pic.twitter.com/KyX5FXuv7f
— Abhitash Singh (@AbhitashS) February 15, 2023
इस इलाके में छेड़खानी का मामला पुराना नहीं
वैलेंटाइन डे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है. इस मामले पर बात करते हुए वडावली गांव के एक ग्रामीण ने कहा कि इस इलाके में छेड़खानी की घटनाएं बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से भी की गई है. बता दें कि पुलिस ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि छेड़खानी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस वीडियो पर लोग तबातोड़ प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @AbhitashS नाम के एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Mumbai: 'वैलेंटाइन डे' के दिन मुंबई की महिला ने अपने पति को दिया नया जीवन, किडनी डोनेट कर बचाई जान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

