Watch: मुंबई में पढ़ने वाले इस लड़के ने बयां किया दर्द, डिप्रेशन की कहानी सुन भींग जाएंगी आंखें, देखें वीडियो
Prathamess Barge Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मोनोलॉग काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस मोनोलॉग में एक लड़का डिप्रेशन के बारे में बता रहा है.
![Watch: मुंबई में पढ़ने वाले इस लड़के ने बयां किया दर्द, डिप्रेशन की कहानी सुन भींग जाएंगी आंखें, देखें वीडियो Watch Mukkund mishra viral video on mental health monologue teach you mumbai viral video Watch: मुंबई में पढ़ने वाले इस लड़के ने बयां किया दर्द, डिप्रेशन की कहानी सुन भींग जाएंगी आंखें, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/08/f763d45775174d737d80473eb6b320041675867378558664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prathamess Barge Viral Video: सोशल मीडिया पर मुंबई के एक लड़के का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इस लड़के की कहानी काफी वायरल हो रही है. दरअसल, इस लड़के का नाम प्रथमेश बरगे हैं. यह एक अभिनेता है. अलग-अलग किरदार में वीडियो बनाता है. प्रथमेश बरगे ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें वह मुंबई के गांव के लड़के का किरदार निभा रहा है. लड़का एक मोनोलॉग का प्रदर्शन किया है. प्रथमेश बरगे ने इस वीडियो को जरिए बता रहा है कि एक छोटे शहर के लड़के का मुंबई जैसे बड़े शहर में क्या हाल होता है. दरअसल, यह वीडियो काफी पुरानी है. प्रथमेश बरगे इस वीडियो को बॉलिवुट सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बनाया. यह लड़का अपने इस वीडियो में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात कर रहा है.
प्रथमेश बरगे ने अपने इंस्टाग्राम पर 11 मिनट का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को अपलोड करते समय प्रथमेश बरगे ने कैप्शन में लिखा, इस मोनोलॉग में मै एक किशोर लड़के मुकुंद मिश्रा का किरदार निभा रहा हूं. जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और मुंबई के एक शीर्ष कॉलेज में अपनी इंजीनियरिंग पूरी कर रहा है. यह मोनोलॉग इस बात को लेकर है कि बदलती जीवनशैली और लॉकडाउन उनके मानसिक स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करती है.' हालांकि ये वीडियो पुराना है.
धिरे-धिरे उसे अकेलापन ने घेर लिया
इस वीडियो में प्रथमेश बरगे ने मुकुंद के बारे में बात कर रहा है और मुकुंद कहां से आया है इसके बारे में बता रहा है. इस वीडियो में मुकुंद मुंबई का एक लड़का है. मुंबई के जौनपुर का लड़का मुकुंद मुंबई इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने आया है. उसके पिता एक स्कूल के हेडमास्टर हैं. उसके पिता उसे इंजीनियर बनाना चाहते हैं. इसके बाद उसके पिता उसे मुंबई भेज देते हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए . मुकुंद बताता है कि जैसे-जैसे समय बीतता गया उसके क्लास साथियों ने उससे बात करना शुरू कर दिया. सब कुछ अच्छा चल रहा था तभी कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन लग गया. कोरोना के कारण सभी स्टूडेंट्स घर चले गए. उसके साथ कोई नहीं था. ऐसे में धिरे-धिरे उसे अकेलापन ने घेर लिया.
View this post on Instagram
मोनोलॉग काल्पनिक है लेकिन सच्चाई बहुत है इसमें
मोनोलॉग में आगे मुकुंद बताता है कि लॉकडाउन में किसी ने उससे बात करने की कोशिश नहीं की जिसके वजह से वह डिप्रेशन में चला गया. वह कई घंटे सोता था कोई बात करने के लिए नहीं था. वह छोटा महसूस करने लगा था. उसने इस मुद्दे पर अपने पिता से बात करने की कोशिश की लेकिन छोटे शहर के लोग मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों को नहीं समझते. मोनोलॉग के आखिरी में प्रथमेश बरगे ने कहा कि जब कोई फेमस सेलेब्रिटी सुसाइड कर ले तो सभी को फर्क पड़ता है लेकिन को स्टूडेंट्स सुसाइड कर ले तो किसी को भी फर्क नहीं पड़ता. इस मोनोलॉग में काफी सच्चाई है. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे. इस वीडियो का उद्देश्य है कि किसी सेलिब्रिटी की मौत का शोक मनाना ठीक है, लेकिन अपने आस-पास भी देखने की जरूरत है . हमे लोगों तक मदद पहुंचानी चाहिए और जो लोग भी डिप्रेशन में हो उनती मदद करनी चाहिए. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे. इस वीडियो को प्रथमेश बरगे ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: सोशल मीडिया पर लड़कियों के आर्केस्ट्रा डांस का वीडियो वायरल, लूप में देख रहे लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)