Mumbai Local Train Derailed: मुंबई के खारकोपर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैन के कुछ डब्बे पटरी से उतर गए है. ट्रेन बेलापुर से नवी मुंबई के खारकोपर रेलवे स्टेशन जा रही थी. घटना मंगलवार सुबह करीब 8.45 के समय की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, ट्रेन के 3 डब्बे पटरी से उतर गए. सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई.


हादसे की जांच जारी


मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, घटना खारकोपर स्टेशन से कुछ ही मीटर पहले हुई. इस घटना से रेलवे पटरियों का एक हिस्सा भी उखाड़ गया है. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक बदलने की आवश्यकता होगी और यह काफी लंबा काम है.  रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि लोकल ट्रेन के पटरी पर उतरने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है और घटना की जांच की जा रही है.



रेलवे से ताज़ा अपडेट


सेंट्रल रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने बताया की राहत ट्रेनें मरम्मत कार्य के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं. इस मामले पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘बेलापुर से खारकोपर लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे खारकोपर स्टेशन में प्रवेश करते समय पटरी से उतर गए. इसमें कोई हताहत या घायल नहीं है. राहत ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच गई है और वाहनों के यातायात को बहाल करने का काम चल रहा है.' बता दे कि केवल बेलापुर-नेरूल-खरकोपर मार्गों पर ट्रेनों का यातायात बंद है. हार्बर, मेन लाइन और अन्य मार्गों पर लोकल ट्रेन का संचालन अपने निर्धारित शेड्यूल से जारी है.


ये भी पढ़ें-
Mumbai Local Train Video: मुंबई की लोकल ट्रेन में गुटखा खाते देख गया शख्स, वीडियो वायरल, लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन