Watch: मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, RPF के जवान ने समय रहते बचाई महिला की जान, देखें वीडियो
Viral Video: मुंबई के बोरीवली स्टेशन की वीडियो में एक महिला का मुंबई की ट्रेन पकड़ते वक़्त पैर फिसल गया. हालांकि, वहां खड़े पुलिस कर्मी ने महिला को समय रहते बचा लिया.
Mumbai Viral Video: चलती रेल में चढ़ने या उतरने की कोशिश करने पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. ऐसे ही एक खबर मुंबई के बोरीवली (Borivali) स्टेशन से आ रही है. यहां एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए फिसलकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच की जगह में गिर गई. इस घटना की वीडियो अब इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
पैर फिसलने से हुआ हादसा
वीडियो में दिख रहा है कि महिला भीड़ से खचाखच भरी हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही है. तब ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी हुई थी. जैसे ही ट्रेन चलने लगती है, महिला का अचानक से पैर फिसल जाता है और वह नीचे गिर जाती है. लेकिन वहां खड़े आरपीएफ (RPF) कर्मी वक्त जाया न करते हुए महिला को खींचकर ट्रेन से दूर कर प्लेटफार्म पर ले आते है.
आरपीएफ वेस्टर्न रेलवे ने शेयर किया वीडियो
आरपीएफ वेस्टर्न रेलवे (RPF Western Railway) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए मुस्तैद आरपीएफ जवान की सराहना की. उन्होंने लिखा, "बोरीवली में चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश में प्लेटफॉर्म पर चलती ट्रेन के पास खतरनाक तरीके से ठोकर खाने और फिसलने के दौरान महिला को आरपीएफ पुलिस ने समय रहते बचा लिया."
#MissionJeewanRaksha
— RPF Western Railway (@rpfwr1) February 24, 2023
RPF cops emerged saviour for a Woman when he pulled him to safety in the nick of time while he stumbled, slipped and lying dangerously near moving train on platform in a bid to board moving train at Borivali. @WesternRly @RPF_INDIA pic.twitter.com/ljOxEK39pi
कई बार हो चुका है ऐसा हादसा
वायरल वीडियो 13 सेकंड़ की हैं. वीडियो वायरल होने के बाद, इंटरनेट यूज़र्स पुलिस कर्मी की समझदारी और फुर्ती की प्रशंसा कर रहे है. बता दें कि साल 2022 में अकेले मुंबई में चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरकर कुल 700 मौतें हुई थीं.
यह भी पढ़ें -