Viral Video: नए साल की शाम कपल का बालकनी में किस करते वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़
Mumbai Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल मरीन ड्राइव के सामने बालकनी में खड़े हैं और एक दूसरे को किस करते देखे जा सकते हैं.
![Viral Video: नए साल की शाम कपल का बालकनी में किस करते वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़ Watch Mumbai Couple Kissing on Balcony in Marine Drive on New Year Eve Goes Viral Viral Video: नए साल की शाम कपल का बालकनी में किस करते वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/8a6f2272c72761b7c10e6ebfb79db7681672906092172208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Couple Viral Video: वैसे तो कई मायनों में मुंबई (Mumbai) से लोगों को बेहद प्यार होता है लेकिन जब दो प्यार करने वाले एक साथ मिल जाएं तो बात ही क्या. सोशल मीडिया पर इन दिनों मुंबई का एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल है (Mumbai Viral Video). इस वीडियो में कपल मरीन ड्राइव (Marine Drive) के सामने बालकनी में किस करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल मरीन ड्राइव के सामने बालकनी में खड़े हैं और एक दूसरे को किस करते देखे जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो नए साल की शाम का है. इस वीडियो के पीछे फिल्म कला का गाना बज रहा है, जो इन दिनों ट्रेंड में है. वहीं, इस पल को कैद करने के लिए लोगों की भारी भीड़ भी देखी जा सकती है.
View this post on Instagram
जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या सुंदर वीडियो है, देखकर अच्छा लगा.' एक और यूजर ने लिखा, वाह क्या सीन है.' वहीं, एक और यूजर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुंबई वाले हमेशा मुंबई वाले ही रहेंगे.' बता दें कि इस वीडियो को अब तक आठ हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं, कई लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इंटरनेट पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)