Mumbai Cop Viral Dance At Taj Mahal: मुंबई पुलिस के पुलिसकर्मी अमोल कांबले ने अपने मजेदार डांस वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर एक खास पहचान बना ली है. वो अपने अलग अंदाज के डांस मूव्स से लाखों लोग का मनोरंजन करते है.  बता दें कि, अमोल ड्यूटी खत्म होने के बाद या छुट्टी के दिन ही डांस करते हैं. उनकी ऐसी ही एक डांस की वीडियो वायरल हो रही है. ये डांस उन्होंने दुनिया में प्यार का प्रतीक माने जाने वाले आगरा के ताज महल के आगे बनाई है. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.


इंस्टग्राम पर लाखों फॉलोअर्स है अमोल के


अमोल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा हैं, ’प्यार का प्रतीक... ताज महल.’ वीडियो में अमोल गाने का आनंद लेते हुए ताज महल के आगे नाचते हुए नजर आ रहे हैं. वो कैफ़ी खलील के 'कहानी सुनो 2.0' के गाने पर थिरक रहे है. बता दें कि, अमोल इससे पहले भी अपने नाचने की वीडियो शेयर करते रहे है. वो इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव है. उनके अभी इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनका पूरा नाम अमोल यशवंत कांबले है. वह 2004 में मुंबई पुलिस में भर्ती हुए थे.



’पुलिस की जगह एक्टिंग करनी चाहिए’


वीडियो देख कर इंटरनेट पर काफी लोग उनके डांस की तारीफ कर रहे है. इस वीडियो को अब तक पच्चीस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स है. एक यूजर ने अमोल को पुलिस अफसर की जगह एक्टर बनने का सुझाव दिया है. वही दूसरे यूजर ने उनके डांस को ’सुपर से उपर’ बताया. उनकी वीडियो पर अब तक तीन हजार से ज्यादा लोग कमेंट्स कर चुके है.


ये भी पढ़ें –
Mumbai: जीवन के अंतिम दिनों के लिए मुंबई के डॉक्टर ने बनाई लिविंग विल, इच्छामृत्यु को लेकर उठाया ये कदम