Mumbai News: 26 जनवरी को राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' (Gandhi Godse Ek Yudh) रीलीज होगी. इस फिल्म का जमकर विरोध किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के बाद अब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी इस फिल्म का जमकर विरोध हुआ है. बीते दिन मुंबई के एक थिएटर में फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध की स्क्रीनिंग के दौरान हंगामा हो गया. यहां स्क्रीनिंग से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया में बैठे कुछ अज्ञात लोग उठे और फिल्म का विरोध करने लगे. प्रदर्शनकारियों ने उन्होंने काले झंडे दिखाते हुए जोर-जोर से गांधी ज़िंदाबाद' के नारे लगाए.


विरोध करने वाले लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्म में महात्मा गांधी को नीचा दिखाया गया है जबकि उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. खास बात ये थी कि जब ये बवाल हुआ तो फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी भी वही मौजूद थे. अंधेरी इलाके में स्थित एक थिएटर में फिल्म की कुछ अनदेखे फुटेज और डायलॉग्स की स्क्रीनिंग रखी गई थी. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस भी फौरन मौके पर‌ पहुंच गई और उन्होंने स्थिति को अपने‌ नियंत्रण में लिया. राजकुमार संतोषी के साथ एक्टर दीपक अंतानी और फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर ललित श्याम टेकचंदानी भी वही मौजूद थे.



सामने आया 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का ट्रेलर 


बीते 2 जनवरी को डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का टीजर सामने आया था. इस बाद से हर कोई इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. ऐसे में अब दर्शकों की डिमांड पर फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 3 मिनट 10 सेकेंड के इस फिल्म के ट्रेलर में भारत के उस दौर में पहुंच जाएंगे, जहां आजादी के बाद विभाजन की स्थिति बनी हुई थी.



किस तरीके से महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे बीच तनाव शुरू हुआ और क्यों गोडसे गांधी के विचारों के खिलाफ थे. ऐसे कई दिलचस्प किस्से आपको गांधी गोडसे एक युद्ध के इस शानदार ट्रेलर में आसानी से देखने को मिलेंगे. गाधी और गोडसे की अलग-अलग विचार धाराओं को भी ये फिल्म दर्शाती हुई नजर आती है. राजकुमार संतोषी की इस फिल्म के ट्रेलर से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में कमाल कर सकती है. 


26 जनवरी को रीलीज होगी फिल्म


ट्रेलर रिलीज के बाद हर तरफ राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की 'गांधी गोडसे एक युद्ध' (Gandhi Godse Ek Yudh) की चर्चा हो रही है. गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के मौके पर 'गांधी गोडसे एक युद्ध' फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में महात्मी गांधी के किरदार में गुजराती फिल्म डायरेक्टर दीपक अंतानी नजर आने वाले हैं. जबकि नाथूराम गोडसे का किरदार चिन्मय मंडेलकर ने निभाया है. मालूम हो कि इस फिल्म में राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी भी अपना डेब्यू करती नजर आएंगी.