Watch: आंखों पर काला चश्मा, गले में स्कार्फ, लोकल ट्रेन में शान से सिगरेट पीते नजर आया शख्स, वीडियो वायरल
Mumbai News: वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है, जबकि गले में हरे रंग का दुपट्टा पहने हुए है.
Mumbai Latest Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर मुंबई का एक वीडियो (Mumbai Video) तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति ठाणे (Thane) से कर्जत (Kajrat) जाने वाली लोकल ट्रेन (Local Train) में धूम्रपान (Smoking) करते हुए पकड़ा गया. ये व्यक्ति विकलांग व्यक्तियों के डिब्बे में यात्रा कर रहा था. बता दें कि ट्रेनों में धूम्रपान सख्त वर्जित है और दंडनीय अपराध है. इस वीडियो (Video) को देखकर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है, जबकि गले में हरे रंग का दुपट्टा पहने हुए है. वह अपना सिर नीचे करता है और लोकल ट्रेन में अपनी सिगरेट जलाता है. पुलिस के डर के बिना शख्स अकड़ में धूम्रपान करते देखा जाता है. सिगरेट जलाने के बाद माचिस की तीली को खिड़की से बाहर फेंक देता है और डिब्बे में सफर कर रहे यात्रियों की परवाह किए बगैर अपना काम करता रहता है. गौरतलब है कि रेलवे अधिनियम की धारा 167 निर्दिष्ट करती है कि सह-यात्री के निषेध या आपत्ति के बावजूद डिब्बे में धूम्रपान करते पाए जाने पर 200 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
अधिक स्मोकिंग करने से कैंसर होने का खतरा
अधिक स्मोकिंग करने से कैंसर होने का खतरा अधिक ही होता है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डॉक्टरों ने स्टडी की. स्टडी में सामने आया कि स्मोकिंग करने वाले पुरुषों को स्मॉल सेल लंग कैंसर (SCLC) के होने की संभावना बेहद अधिक होती है. स्टडी में सामने आया कि इस तरह के कैंसर में फेफड़े के ऊतकों में घातक कोशिकाएं बनती हैं. यह ब्रोकांई यानि सांस नलियों से शुरू होती है. ये बहुत तेजी से बढ़ते हैं और पूरी बॉडी में फेल जाते हैं. यही स्टेज मेटास्टेटिस कहलाती है.
ये भी पढ़ें-