Mumbai Vande Bharat Express: सोशल मीडिया पर वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि साईनगर शिर्डी मुंबई वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन का दरवाजा नहीं खुल रहा है. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. कुछ दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंबई को सोलापुर और साईनगर शिर्डी से जोड़ने वाली दो नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी. वंदे भारत ट्रेन में दूसरे दिन ही तकनीकी खराबी देखने को मिला है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस का दरवाजा नहीं खुल पा रहा है. इसके कारण यात्रियों को दादर रेलवे स्टेशन पर गार्ड केबिन से उतरना पड़ा. इस पूरे मामले को यात्रियों ने अपने कैमरा में कैद कर लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 


एक रिपोर्ट के मुताबिक  साइनगर शिर्डी-मुंबई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस रविवार शाम 5.25 बजे साइनगर शिर्डी रवाना हुई थी. ट्रेन ठाणे पहुंचती है, जहां देखा गया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के दरवाजे नहीं खुलते हैं. यात्री काफी परेशान हो गए और चिल्लाने लगे. यात्रियों को केबिन के प्रवेश द्वार से सुरक्षित नीचे उतारा गया. इसके बाद भी वंदे भारत ट्रेन तकनीकी खराबी रही. वंदे भारत ट्रेन जब मुंबई की दादर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यही तकनीकी खराबी रही. इस मामले का एक वीडियो किसी यात्री ने बना ली और शेयर कर दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वंदे भारत ट्रेन में हुई तकनीकी खराबी का वजह अभी तक पता नहीं चला है. इसकी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है. तकनीकी खराबी आने से ट्रेन का दरवाजा नहीं खुलने की बात कही गई है. 



वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
बता दें की 10 फरवरी को पीएम मोदी ने शुक्रवार को मुंबई के सोलापुर और साईनगर शिर्डी से जोड़ने वाली दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी. तीन सप्ताह में यह पीएम मोदी की दूसरी मुंबई यात्रा थी. पहली पिछली 19 जनवरी को हुई थी, जब उन्होंने मुंबई मेट्रो लाइन 2 और लाइन 7 को हरी झंडी दिखाने के अलावा 38,000 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन या समर्पित या शिलान्यास किया था. इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र में मुंबई से सोलापुर और मुंबई से साईनगर शिरडी के लिए शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए की शुक्रवार को घोषणा की. बिना भोजन और भोजन के साथ चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया जारी किया गया.इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Mumbai Weather Update: मुंबई में गर्मी का सितम, तापमान बढ़कर 36.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, दिल्ली से भी खराब हुई हवा