Mumbai Viral Video: हमारा देश भारत वैसे तो बहुत तरक्की कर चुका है लेकिन आज भी जब बात होती है मानसिक स्वास्थ की तो हमारा भारत अभी इस लाइन में पीछे है. क्योंकि यहाँ मानसिक स्वास्थ पर बहुत कम ही लोग ध्यान देते हैं. इसी बात को साबित करता है ये वीडियो जो आजकल बहुत वायरल हो रही है. वीडियो मे एक लड़का रेलवे की पटरी पर खुदकुशी करता हुआ नजर आ रहा है. 


क्या है पूरा मामला


यह घटना नालासोपारा रेलवे स्टेशन की है. शनिवार की शाम के करीब 5 बज रहे थे. तभी एक युवक रेलवे स्टेशन पर रोता रोता आता है. वीडियो मे दिख रहा है कि वह बहुत परेशानी में किसी से फ़ोन पर बात करता हुआ दिखाई दे रहा है . वह बात करते करते रेलवे ट्रैक पर पहुंच जाता है. उसी वक़्त प्लेटफार्म नंबर 2 के ट्रैक पर ट्रेन आ रही होती है. यह युवक इस ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी करने की कोशिश करता है. तभी वहां रेलवे सुरक्षा बल में तैनात हेड कांस्टेबल राव मांजरे की नजर उसपर पड़ती है. तो वो भागकर उसे बचने चला जाता है. और उसे बचाकर वापस प्लेटफार्म पर ले आता है. RPF(आरपीएफ ) ने एक ट्वीट में घटना का वीडियो साझा करते हुए लिखा, "आत्महत्या कभी भी इसका जवाब नहीं है, आपका जीवन मूल्यवान है और ऐसे लोग हैं जो आपकी परवाह करते हैं."



आम जन ने जताई मानसिक स्वास्थ पर चिंता 


इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है.  इंटरनेट पर बहुत सारे लोग रेलवे के इस होमगार्ड को दुआएं दे रहे हैं.  इस युवक के लिए भी बहुत सारे कमेंट्स कर रहे हैं.  घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि "जिंदगी बहुत कीमती है इसे किसी के लिए न बर्बाद करें "


यह भी पढ़ें :-


Mukesh Ambani Grandson Photos: पृथ्वी के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं मुकेश अंबानी, देखें दादा-पोते की बेहद प्यारी तस्वीरें