Mumbai Local Train: मुंबई की लोकल ट्रेन से एक बार फिर परेशान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही है. इसमें 2 लोग ट्रेन की सीटों पर पैर रख कर बैठे हुए नजर आ रहे है. ये पिक्चर मुंबई मैटर्स (मुंबई Matters) नाम के ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है. पिक्चर के नीचे लिखा हुआ है, 'यहां देखिए सीट पर जूते के साथ मुंबई लोकल के अंदर कुछ और नमूने'. इस पर अब तक तेरह हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके है. इस तस्वीर पर लोग कमेंट कर इन लोगो पर गुस्सा निकल रहे है. 


भारी जुर्माना ही इनको सही करेगा


इस ट्वीट पर काफी लोग रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे छपरी लोग मुंबई लोकल में बहुत सारे है. अगर इनसे कोई कुछ कहता है तो ये लड़ने आते है. वही दूसरे यूजर ने लिखा कि भारी जुर्माना ही इन लोगों को सही कर सकता है. एक यूजर ने इस समस्या से निपटने के लिए एक अच्छा सुझाव भी दिया. उसने सुझाया कि रेलवे को ट्रेन में बोर्ड लगाना चाहिए कि कुर्सी पर पैर मत रखो. इससे दूसरे लोग बाकी को ये दिखा कर प्रावधान लागू करा सकते हैं, जैसे धूम्रपान नहीं करने के मामले में होता है.



पहली भी सामने आई है ऐसी घटना


इस वीडियो में एक यात्री कपल से बहस करता नजर आ रहा है. दरअसल, लड़की सामने के सीट पर पैर फैलाकर बैठी थी, जिसके बाद यात्री लड़की से पैर हटाने की अपील करता है. लेकिन कपल यात्री से बहस करने लगे और पैर हटाने से मना कर दिया. ये पूछे जाने पर कि वे कौन हैं तो उन्होंने कहा कि वे एक वकील हैं और ट्रेन में पैर फैलाकर ही बैठेंगे. शिकायत करने वाले यात्री ने इस घटना को अपने फोन कैमरे में रिकॉर्ड किया था. इस घटना पर मुंबई पुलिस ने भी जांच के आदेश दिए हैं.


ये भी पढ़ें-
Holi Mumbai Metro Time: होली के दिन मुंबई मेट्रो के समय में हुआ बदलाव, घर से निकलने से पहले चेक कर लें शेड्यूल