Watch: RPF कांस्टेबल की मुस्तैदी ने बचाई महिला की जान, सामने आया ये हैरान कर देने वाला वीडियो
Viral Video: प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ हेड कांस्टेबल यामिनी कांत मिश्रा ने महिला को ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसल कर गिरते देखा.
Mumbai News: रेलवे पुलिस बल की एक महिला अधिकारी ने त्वरित सोच और साहस का परिचय देते हुए महाराष्ट्र के पालघर में विरार स्टेशन पर एक 27 वर्षीय महिला को उपनगरीय ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया, पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने कहा कि यह घटना गुरुवार सुबह हुई जब नेहा अंकेश पालघर के विरार स्टेशन पर भीड़ भरी उपनगरीय ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रही थी.
हेड कांस्टेबल यामिनी कांत मिश्रा ने महिला को गिरते देखा
तभी प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ हेड कांस्टेबल यामिनी कांत मिश्रा ने महिला को ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसल कर गिरते देखा. बिना एक पल गंवाए, यामिनी कांत मिश्रा ने तुरंत आगे बढ़कर अंकेश को पकड़ लिया और उसे ऊपर खींच लिया, जिससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाई में गिरने और संभावित मौत से बच गई.
#WATCH | Maharashtra: An RPF (Railway Protection Force) jawan, and a passenger, save a woman's life after she fell on the platform while trying to board a moving train at Dadar Railway Station in Mumbai.
— ANI (@ANI) January 14, 2023
(Video: CCTV footage) pic.twitter.com/W473de67U1
बुलाए गए आपातकालीन चिकित्सक
यामिनी कांत मिश्रा ने उसे एक बेंच पर ले जाने के लिए निर्देशित किया, आपातकालीन चिकित्सक के लिए बुलाया गया, अंकेश की पीठ पर कुछ मामूली चोटें आई थी. ठीक होने और बेहतर महसूस करने के बाद, अंकेश ने अपनी जान बचाने के लिए यामिनी कांत मिश्रा का आभार व्यक्त किया और फिर चई गई.
सुमित ठाकुर ने कही ये बात
सुमित ठाकुर ने कहा कि 'जीवन रक्षा' पहल के तहत, आरपीएफ जवान जान बचाने के लिए पूरी निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाते हैं और मिश्रा की कार्रवाई इस दिशा में एक और उत्कृष्ट उदाहरण है.
ये भी पढ़ें-