Watch: शख्स ने ताज होटल में जाकर खाया भरपेट खाना, फिर बिल पे करने के लिए गिने चिल्लर, देखते रह गए आसपास के लोग
Siddesh Lokare Taj Hotel: मुंबई के शख्स ने अपने पहली बार ताज होटल में खाने का अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनके खाने के बिल भरने के तरीके ने सबका ध्यान खींचा है.
Taj Hotel Viral Video: भारत ही नही, विश्व के सबसे मशहूर और आलीशान होटलों में टाटा गु्प्र के ताज होटल का नाम आता है. समुद्र तट पर स्थित ताज होटल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होता है. उसमें खाने की चाहत भी काफी लोग रखते है. लेकिन अपनी जेब में पैसो को देख कर काफी लोगो की ये चाहत, चाहत ही रह जाती है. लेकिन एक शख्स ने केवल सिक्को से भरे थैले से ताज होटल में खाना खाया. फिर जब बिल देने की बात आयी तो उसने कुछ ऐसा किया कि वहा के स्टाफ और बाकि लोगो को हैरान कर दिया.
Siddesh Lokare Taj Hotel: मुंबई के एक कंटेंट क्रिएटर सिद्देश लोकरे ने अपने पहली बार ताज होटल में खाने का अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनके खाने के बिल भरने के तरीके ने सबका ध्यान खींचा है.
सिक्को को देख कर स्टाफ ने क्या किया
ये वीडियो बनाया है मुंबई के एक कंटेंट क्रिएटर ने. इसका नाम सिद्देश लोकरे है. वीडियो मे उसने बताया कि उसे अचानक से भूख लगने लगी कि तभी उसके दिमाग मे एक ख्याल आया. उसने होटल ताज मे जाकर जाकर खाने का मन बनाया. लेकिन वो जो पैसा देंगा वह सिक्कों में होगे. इसके बाद सिद्देश ने ताज होटल जाने से पहले काले रंग का सूट पहन लेता है. उसने बताया कि वो अपनी जिन्दगी में पहली बार ताज होटल जाने वाला है। वह होटल के अंदर जाता है और खाने मे पिज्जा और मॉकटेल ऑर्डर करता है. जब बिल देना का समय आया तो उसने अपनी जेब से सिक्को से भरे थैला निकाल लिया. इसको देखकर वहा का स्टाफ मुस्करा देता है. स्टाफ कहता है कि उन्हे ये सिक्के एक बार गिनने होगे. वहा बैठे बाकी लोग भी ये देख कर हैरान थे.
इसलिए बनाई थी वीडियो
इस वीडियो को बनाने के पीछे सिद्धेश का मकसद लोगों को अपनी सच्चाई न छुपाने के लिए प्रेरित करना है. सिद्धेश ने पहले भी सार्वजनिक जगहों पर लोगों के साथ ऐसे कई वीडियो बनाए हैं जो कि उनके हैंडल पर उन्होंने शेयर किये हैं. वीडियो देख कर काफी लोग इस पर रिएक्ट कर रहे है. अब तक इंस्टाग्राम पर वीडियो को 1.3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 1,60,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने कहा, "हम जैसे हैं वैसे ही खुद को स्वीकार करें और दूसरों की नकल करना बंद करें. अपना रास्ता खुद बनाएं."
ये भी पढ़ें –Mumbai: मुंबई के इस शख्स को है अजीब लत, हर सुबह गुब्बारे को करता है किस, संबंध भी बनाता है