Watch: मुंबई में फास्ट फूड स्टाल पर खाना बनाने के लिए पब्लिक टॉयलेट से पानी भरता दिखा शख्स, सामने आया वीडियो
Thane Viral Video: वीडियो में रेस्टोरेंट का एक कर्मचारी पास के पब्लिक टॉयलेट से बाल्टी में पानी भरते हुए नजर आ रहा है. ट्विटर यूजर ने फूड स्टॉल का एक वीडियो भी ट्वीट किया है.

Mumbai Viral Video: सोशल मीडिया पर ठाणे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक फास्ट फूड आउटलेट पब्लिक टॉयलेट के पानी का उपयोग कर खाना तैयार कर रहा है. वीनू वर्गीस नाम के यूजर द्वारा इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. यूजर ने दावा किया है कि मीरा रोड ईस्ट में सिंगापुर प्लाजा के बगल में रसाज़ मॉल में स्थित फूड स्टॉल सलमान सैंडविच एंड पिज्जा कॉर्नर में पब्लिक टॉयलेट से पानी लेकर खाना बनाया जाता है.
वीडियो में रेस्टोरेंट का एक कर्मचारी पास के पब्लिक टॉयलेट से बाल्टी में पानी भरते हुए नजर आ रहा है. ट्विटर यूजर ने फूड स्टॉल का एक वीडियो भी ट्वीट किया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब शूट किया गया था और वीडियो की प्रामाणिकता को सत्यापित नहीं किया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जहां सड़क के किनारे के स्टॉल कर्मचारियों को इस तरह की हरकत करते हुए पकड़ा गया है.
In a surprising incident, there is a fast food outlet which is using water from public toilet to prepare food items. Location is Salman Sandwich&Pizza Corner,RassazMall,opp Singapore plaza,MiraRoad East.@DGPMaharashtra @Mirabhayander1 @MiraBhyUpdates @MentMbmc #PappuWillBePappu pic.twitter.com/E9AIGiX4xn
— Binu Varghese✍🏻 (@SabSeTezz1) February 9, 2023
यूपी के गाजियाबाद में हुई थी ऐसी ही घटना
हाल ही में गाजियाबाद से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नीले रंग की टी-शर्ट और जींस पहने एक शख्स एक बड़े कंटेनर के अंदर घुसकर आलू धोता दिख रहा था. आदमी ने चप्पल पहन रखी थी. वह आलू से भरे कंटेनर में खड़ा था और बार-बार आलू साफ करने के लिए उन पर पैर रख रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी. वहीं, कई लोगों ने कर्मचारी की आलोचना भी की थी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. वहीं, पुलिस ने भी कर्मचारी पर कार्रवाई की थी और आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी थी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
