Mumbai Viral Video: सोशल मीडिया पर ठाणे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक फास्ट फूड आउटलेट पब्लिक टॉयलेट के पानी का उपयोग कर खाना तैयार कर रहा है.  वीनू वर्गीस नाम के यूजर द्वारा इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. यूजर ने दावा किया है कि मीरा रोड ईस्ट में सिंगापुर प्लाजा के बगल में रसाज़ मॉल में स्थित फूड स्टॉल सलमान सैंडविच एंड पिज्जा कॉर्नर में पब्लिक टॉयलेट से पानी लेकर खाना बनाया जाता है. 


वीडियो में रेस्टोरेंट का एक कर्मचारी पास के पब्लिक टॉयलेट से बाल्टी में पानी भरते हुए नजर आ रहा है. ट्विटर यूजर ने फूड स्टॉल का एक वीडियो भी ट्वीट किया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब शूट किया गया था और वीडियो की प्रामाणिकता को सत्यापित नहीं किया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जहां सड़क के किनारे के स्टॉल कर्मचारियों को इस तरह की हरकत करते हुए पकड़ा गया है.






यूपी के गाजियाबाद में हुई थी ऐसी ही घटना


हाल ही में गाजियाबाद से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नीले रंग की टी-शर्ट और जींस पहने एक शख्स एक बड़े कंटेनर के अंदर घुसकर आलू धोता दिख रहा था. आदमी ने चप्पल पहन रखी थी. वह आलू से भरे कंटेनर में खड़ा था और बार-बार आलू साफ करने के लिए उन पर पैर रख रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी. वहीं, कई लोगों ने कर्मचारी की आलोचना भी की थी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. वहीं, पुलिस ने भी कर्मचारी पर कार्रवाई की थी और आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी थी.


ये भी पढ़ें-


Valentine Day 2023: 'वैलेंटाइन डे' से पहले मुंबई के मरीन ड्राइव पर गर्लफ्रेंड तलाशता दिखा शख्स, तस्वीर वायरल