Watch: पल भर में पार किया महिला यात्री के गले से मंगल सूत्र, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरनी की करतूत
Mumbai Viral Video: मुंबई की लोकल ट्रेन में एक चोरनी ने महिला यात्री के गले से सोने का मंगल सूत्र चोरी कर के भागने लगी. उसकी करतूत स्टेशन पर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
Thief Steal Mangalsutra In Mumbai Train: मुंबई के विक्रोली रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री के गले से सोने का मंगलसूत्र खींच कर भागती चोरनी का वीडियो वायरल हो रहा है. चोरनी ने इस घटना को ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर रुकने के बाद अंजाम दिया. चोरनी ट्रेन में सफर कर रही एक महिला यात्री के गले से मंगलसूत्र खिंच ली और खड़ी ट्रेन से कूदकर दूसरी तरफ भाग गई. बता दें कि महिला मुंबई की ट्रेन में सफर कर रही थी. उसकी ट्रेन में चोरनी भी सफर कर रही थी. चोरनी ने सफर के दौरान ही मंगलसूत्र चोरी करने की प्लान बना ली थी. ट्रेन विक्रोली रेलवे स्टेशन पर रुकी, वैसे ही चोरनी ने महिला यात्री के गले से सोने का मंगलसूत्र चोरी करके भागने लगी. हालांकि वह भागने में कामयाब रही. लेकिन उसकी करतूत स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घटना के संबंध में महिला ने विक्रोली जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी. जीआरपी ने इस मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद स्टेशन पर लगे सीसीटीवी को खंगाला गया. जीआरपी ने सीसीटीवी के आधार पर चोरनी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच में पुलिस को पता चला की चोरनी का नाम सीता सोनवणे है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोरनी दिवा की रहने वाली है. सीता नाम की चोरनी ने यात्रा के दौरान महिला यात्री के गले में मंगलसूत्र देख ली थी. ट्रेन मुंबई के विक्रोली स्टेशन पर जैसे ही रूकी, चोरनी ने महिला यात्री के गले से मंगलसूत्र खींचकर भागने लगी. बता दें कि चोरनी इस घटना को अंजाम देने में सफल रही थी. हालांकि ये वीडियो पुराना है.
पुलिस ने चोरनी को किया गिरफ्तार
जीआरपी ने चोरनी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि चोरनी सीएसटी-कल्याण लोकल ट्रेन में सफर कर रही थी. यह लोकल ट्रेन जैसे ही मुंबई के विक्रोली स्टेशन पर ठहरी चोरनी ने महिला यात्री के गले से मंगलसूत्र लेकर भागने लगी. चोरीनी विक्रोली स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से कूद कर रेलवे ट्रैक के दूसरी तरफ भागने लगी थी. जब चोरनी दूसरी ओर ट्रैक पर कूदी तब उधर से कोई भी ट्रेन नहीं आ रही थी. अगल दूसरी तरफ से ट्रेन आ रही होती तो चोरनी के साथ एक बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रैक के उस पार कूद कर चोरनी भागने में सफल रही. लेकिन पुलिस ने चोरनी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मुंबई की लोकल ट्रेन में काफी भीड़ होती है. ऐसे में ट्रेन के अंदर चोरी का यह कोई नया मामला नहीं है. मुंबई की लोकल ट्रेन में चोर चोरी के वारदात को अंजाम देते रहते हैं. इसको लेकर रेलवे पुलिस हमेशा सतर्क रहती है.
ये भी पढ़ें: Mumbai: अमेरिकी एजेंसी के सुसाइड अलर्ट के बाद एक्शन में आई मुंबई पुलिस, शख्स को आत्महत्या करने से बचाया गया