Kolhapur Viral Video: कोल्हापुर (Kolhapur Viral Video) में पुईखड़ी इलाके के पास कोल्हापुर-रत्नागरी रोड पर कोल्ड ड्रिंक लदा ट्रक पलट गया. हादसा शनिवार सुबह का बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक, चालक और उसके साथी को चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी पहचान इंदौर निवासी रामलिंग सिंह (30) और गुर सिंह (22) के रूप में हुई है.


ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद स्थानीय लोग और राहगीर वाहन को लूटने के लिए रुक गए. कई लोगों को अपने वाहनों को कोल्ड ड्रिंक की बोतलों से भरते देखा गया. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पलटे हुए ट्रक को लोग खाली कर रहे हैं. कुछ लोगों को दुर्घटना स्थल पर लूटपाट करते हुए अपनी पहचान उजागर न करने के लिए रूमाल से अपना चेहरा छिपाते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि इससे पहले भी ऐसा कई बार देखा जा चुका है कि हादसे के बाद लोग मदद की जगह सामने लूट लेते हैं. हालांकि कई मौकों पर पुलिस ऐसा करने वालों पर कार्रवाई भी करती है और उनपर जुर्माना भी लगाती है.






वीडियो देख भड़के यूजर्स


वीडियो देख यूजर्स जमकर भड़क रहे हैं. लोग अपने अपने तरीके से प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे लोगों में मानवता नहीं बची है.' एक और यूजर ने लिखा, 'जो ऐसा कर रहे हैं, वे सही नहीं कर रहे हैं.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'इंसानियत तो दिखा दो'. बता दें कि इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Viral Video: मुंबई में कांदिवली स्टेशन के बाहर शर्टलेस होकर नशे में शख्स ने लगाए 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे, वीडियो वायरल