Vasai Crime News: वसई में एक पत्नी के तरफ से अनैतिक संबंध के चलते अपने पति की सुपारी खिलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. वालीव पुलिस और वसई क्राइम ब्रांच यूनिट नंबर दो ने 48 घंटे के अंदर पत्नी को उसके प्रेमी और पान लेने वाले पति-पत्नी समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हत्या की सुपारी आरोपी पत्नी के तरफ से पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी को दिए गए 1 लाख रुपए में दी गई थी. प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि आरोपी टेक्नीशियन है. 


प्राप्त जानकारी के अनुसार नायगांव पूर्वी रिक्शा स्टैंड पुल के समीप नाले में 27 जनवरी को एक अज्ञात इस्मा का शव पानी में मिला था. वालीव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंबई भेज दिया है. जे. जे. अस्पताल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक इस्मा की हत्या की बात सामने आई है. वालीव पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मीरा भायंदर पुलिस आयुक्तालय की पुलिस के सामने मृतक की पहचान करना और अपराध को सुलझाना एक बड़ी और कड़वी चुनौती थी. पुलिस जांच के दौरान पता चला कि मुंबई के बांगुर नगर थाने से एक शख्स लापता है. जब यह स्पष्ट हो गया कि लापता व्यक्ति वही है, तो वसई क्राइम ब्रांच सेल टू और वालीव पुलिस ने केवल 48 घंटे में मामला खोला और चार लोगों को गिरफ्तार किया. 


अनैतिक संबंधों के चलते की गई की गई हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या अनैतिक संबंधों के चलते की गई है. मृतक कमरुद्दीन मोहम्मद अंसारी गोरेगांव के भगत सिंह नगर में एक चाली में रहता है. आरोपी की पत्नी आयशा खान का हरीश खान से अफेयर चल रहा था. आरोपी बिलाल उर्फ ​​मुल्ला निजाम पठान और उसके पति के बगल में रहने वाली उसकी पत्नी सौफिया बिलाल पठान को रुपये की सुपारी दी गई. प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि आरोपी बिलाल उर्फ ​​मुल्ला टेक्नीशियन है. स्पष्ट है कि ये दोनों पति-पत्नी मृतक कमरुद्दीन को नायगांव क्रीक किनारे ले गए, उसके सिर पर वार किया और फिर धारदार चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और वालीव पुलिस स्टेशन अब आगे की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें: Mumbai Fire: मुंबई की धारावी इलाके में कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 1 महिला की दर्दनाक मौत