Mumbai Police: मुंबई (Mumbai) एक वृद्ध महिला ऑटोरिक्शा (Auto Rikshaw) में कई लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने (Gold Jewellery) और नकदी (Cash) से भरे बैग को भूल गई. पुलिस ने ई-चालान प्रणाली का इस्तेमाल करके ऑटो चालक का पता लगाकर उसे बरामद कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, लक्ष्मी चौधरी (61) गहने और नकदी से भरा हुआ बैग ज्यादातर स्थानों पर अपने साथ रखती थीं, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं ये चोरी न हो जाए.


पुलिस ने तत्परता दिखाकर सामान किया बरामद
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वह मुलुंड के गवानपाड़ा में अपने कार्यस्थल से चेंबूर के राहुल नगर जाने के लिये एक ऑटोरिक्शा में सवार हुई थीं, और बैग को ऑटो रिक्शा वाहन में भूल गयीं थीं. उन्होंने इसके बाद आरसीएफ पुलिस थाने से संपर्क किया, जहां अधिकारियों ने यातायात उल्लंघन से संबंधित ई-चालान प्रणाली का इस्तेमाल ऑटोरिक्शा चालक का नंबर और पता हासिल करने के लिये किया.'' सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) किरण मांद्रे ने बताया, ''हमें बैग तिपहिया वाहन की पिछली सीट पर मिला. चालक को इस बारे में जानकारी नहीं थी. हमने बैग को उसकी मालकिन को लौटा दिया है.''


ऑटोरिक्शा चालक को नहीं थी जानकारी
आपको बता दें कि मुंबई में लक्ष्मी चौधरी (61) वर्ष की महिला ऑटोरिक्शा मेंल लाखों रुपये के गहने और नकदी छोड़कर भूल गई थी. इस पूरे घटनाक्रम के बाद मुंबई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ऑटोरिक्शा से सभी गहने और कैश बरामद कर लिया औऱ उसे उसकी मालकिन को सौंप दिया. बहरहाल इस पूरे घटना की जानकारी ऑटोचालक को नहीं हुई थी.


यह भी पढ़ें:


Mumbai Rain: मुंबई और आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटे भारी बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान


Maharashtra Political Crisis Live: बाला साहेब और उद्धव ठाकरे की फोटो ट्वीट कर संजय राउत बोले- जाने वाले ढूंढ़ते हैं बहाने