Nagpur Corona News: महाराष्ट्र के नागपुर में जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों के अंदर 273 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 273 नए मामलों में 178 लोग शहरी और 95 लोग ग्रामीण इलाकों से संबंध रखते हैं. जानिए नागपुर में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.


कोरोना टेस्टिंग को लेकर गंभीर नहीं है प्रशासन


नागपुर में पिछले 24 घंटों के अंदर 200 लोगों ने कोरोना को मता दी है. फिलहाल जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1569 पहुंच गई है. यानी इतने लोगों का कोरोना का इलाज जारी है.  हालात  बताते हैं कि जब टेस्ट के मुकाबले कोरोना मरीजों का प्रतिशत बढ़ रहा है तो प्रशासन कोरोना टेस्टिंग को गंभीरता से नहीं ले रहा है. जहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं टेस्ट की संख्या कम दिख रही है. प्रभावित लोगों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ रही है. फिलहाल 74 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि 1495 प्रभावित होम आइसोलेशन में हैं.


20 जुलाई से 24 जुलाई के बीच हर दिन एक मौत


गौरतलब है कि नागपुर जिले में पिछले 26 दिनों में कोरोना से 10 मौतें हुई हैं. मरने वालों में दो नागपुर शहर से हैं. भंडारा की एक महिला की रविवार को मेडिकल कोरोना वार्ड में मौत हो गई. 59 वर्षीय एक व्यक्ति की 20 जुलाई को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी. 21 जुलाई को 47 वर्षीय महिला की अस्पताल में मौत हो गई थी. 22 जुलाई को 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई. 23 जुलाई को दिल्ली के एक 42 वर्षीय इंजीनियर की एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी. 24 जुलाई को भंडारा की 36 वर्षीय महिला की अस्पताल में मौत हो गई.


यह भी पढ़ें-


Ganesh Chaturthi 2022: नागपुर नगर निगम ने सभी गणेश मंडलों की फीस माफ की, पंडालों की मंजूरी के लिए सिंगल विंडो सिस्टम भी जल्द


Nagpur Congress Protest: सोनिया से ED की पूछताछ, नागपुर में नाराज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार में लगाई आग