Futala Lake in Nagpur: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर शहर के दूसरे सबसे बड़े लेक 'फुटाला लेक' में एक नए फूड प्लाजा और विश्व स्तरीय फूलों के बगीचे के निर्माण की घोषणा की है. इस ऐतिहासिक लेक में म्यूजिकल फाउंटेन शो के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि हमारी सरकार ने पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए लेक में वाटर स्पोर्ट्स विकसित करने की भी योजना बनाई है. साथ ही फूड प्लाजा को मुंबई समुद्र तटों की तर्ज पर स्थापित किया जाएगा.


सिंगापुर की तर्ज पर होगी इलाकी की लैंडस्केपिंग- गडकरी


नितिन गडकरी ने कहा, ''हमारी योजना नागपुर विश्वविद्यालय परिसर से आरटीओ कार्यालय और फिर लेक तक एक फ्लाईओवर खोलने की है. पहले से ही लेक के सामने एक मेगा पार्किंग मॉल का निर्माण चल रहा है, जहां 1,100 से अधिक चार पहिया वाहनों को खड़ा किया जा सकता है. सिंगापुर में इसी तरह की जगहों की तर्ज पर पूरे इलाके की लैंडस्केपिंग की जाएगी. हम चाहते हैं कि पर्यटक शाम चार बजे अपने परिवार के साथ यहां पहुंचें और रात आठ बजे तक रुकें.''






जम्मू कश्मीर से लाए जाएंगे तरह तरह के फूल- गडकरी


केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ''लेक के बगीचे में विभिन्न प्रकार के फूल होंगे, जो उनकी विविधता को बढ़ाने के लिए जम्मू कश्मीर जैसे विभिन्न राज्यों से लाए जाएंगे. बॉटनिकल गार्डन में बटरफ्लाई पार्क बनाने की योजना है. हमारे दोस्त दिलीप चिंचमलतपुरे इस उद्यम में हमारी मदद कर रहे हैं.”


यह भी पढ़ें-


Nagpur News: दोहरे हत्याकांड की आरोपी महिला ने कोर्ट में किया जमकर हंगामा, अदालत में चाकू से सुसाइड करने की कोशिश की


Nagpur News: नागपुर की शहरी स्लम बस्तियों के 10 में से चार घरों में मिट्टी के चूल्हे पर बनता है खाना, सर्वे की रिपोर्ट में हुआ खुलासा