Heavy Rains in Nagpur: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में भारी बारिश के बाद मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. नागपुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. शहर में पिछले कई दिनों से बारिश जारी है.
मकान ढहने के बाद मलबे में दब गए पति-पत्नी
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना न्यू बाबुलखेड़ा इलाके के तीन मंडी चौक पर बृहस्पतिवार रात लगभग 11 बजे हुई. उन्होंने कहा, ‘‘मकान भारी बारिश के बाद ढह गया और दंपती मलबे के नीचे फंस गए. सूचना के तुरंत बाद दमकल विभाग और अजनी पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव अभियान शुरू किया.’’
पति की मौत, पत्नी का इलाज जारी
उन्होंने बताया कि टीम ने किशोर कोसलवार (45) और उनकी पत्नी कौशल्या (40) को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कोसलवार को मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि कोसलवार परिवार मकान में किरायेदार के तौर पर रहता था. नागपुर शहर में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है.