Nagpur News: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) से एफिलिएटेड शहर के तीन स्कूलों ने दो साल के महामारी ब्रेक के बाद पेन और पेपर मोड में आयोजित ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया है. गौरतलब है कि ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित किया गया था.
काउंसिल ने पहली बार दो सेमेस्टर में परीक्षा आयोजित की थी
बता दें कि काउंसिल की हिस्ट्री में पहली बार दो सेमेस्टर में परीक्षा आयोजित की गई थी. केवल इंटरनल असेसमेंट के बाद दोनों सेमेस्टर में उपस्थित होने वाले छात्रों को सफल घोषित किया गया. पहला सेमेस्टर पिछले साल सर्दियों में आयोजित किया गया था.
MSB इंस्टीट्यूट की छात्रा रही सिटी टॉपर
वर्धमान नगर में एमएसबी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की छात्रा रशीदा अलीसगर सैफी 98.20 फीसदी के साथ संभावित सिटी टॉपर हैं. शहर में दूसरा और तीसरा स्थान भी एमएसबी के छात्रों ने ही हासिल किया है. मुबारक मोइज मेहतावाला ने 97.80 फीसदी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं तीसरे स्थान पर अजीज मोइज सुनलवाला और ताहिर नूरुद्दीन किरानावाला ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
MSB इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल ने क्या कहा
एमएसबी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल रजिया हुसैन ने कहा, "पिछले सभी वर्षों की तरह, एमएसबी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ने आईसीएसई 2022 परीक्षा में 100% परिणाम को बरकरार रखा है. सभी छात्रों ने 91 प्रतिशत के ओवरऑल कक्षा औसत के साथ प्रथम श्रेणी में स्कोर किया है. कुल 31 छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. 15 छात्रों ने 80% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. वहीं कुछ छात्रों ने विभिन्न विषयों में पूरे मार्क्स हासिल किए हैं.
लड़कियां रहीं लड़कों से आगे
कुल मिलाकर, लड़कियों ने पूरे देश में 99.98% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है, लड़कों ने 99.97% पास प्रतिशत हासिल किया है. बता दें कि 2.3 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. ICSE परीक्षा 61 लिखित विषयों में आयोजित की गई थी, जिनमें से 20 भारतीय भाषाएं, नौ विदेशी भाषाएं और एक क्लासिकल लैंग्वेज है.
ये भी पढ़ें
Nagpur News: नागपुर में साइबर स्पेस की कड़ी निगरानी करेगी Cyber Hawks टीम, जानिए कैसे करेगी काम