India vs Australia T20 Match Ticket: नागपुर में T20 मैच के लिए कैसे खरीद सकते हैं टिकट, क्या है रेट, यहां पाएं पूरी जानकारी
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से T20I सीरीज शुरू होने वाली है. सीरीज के लिए टिकट की बिक्री भी शुरू हो गई है. नागपुर के लोग 18 सितंबर से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं.
India vs Australia T20I Series: क्रिकेट मैच की दिवानगी हर किसी के सिर चढ़कर बोलती है और लोग स्टेडियम में जाकर मैच देखने के लिए काफी उत्सुक भी रहते हैं हालांकि कई बार टिकट ना मिल पाने की वजह से उनकी ये ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती है. फिलहाल भारत (India) और आस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 20 सितंबर से T20I Series शुरू होने वाली है. ऐसे में इस सीरिज के लिए टिकट बुकिंग को लेकर मारामारी भी शुरू हो गई. अगर आप नागपुर (Nagpur) में रहते हैं और आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि भारत-आस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाले T20I Series के लिए कैसे और कहां टिकट बुक करें तो हम आपकी ये समस्या हल कर रहे हैं. यहां हम नागपुरवासियों को बता रहे हैं कि इस मैच के लिए टिकट बुकिंग कहां से की जा सकती है.
नागपुर में T20I के लिए कब और कहां से खरीद सकते हैं टिकट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20I 23 सितंबर को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, जामथा, नागपुर में आयोजित किया जाएगा. यह भारत के सबसे अच्छे स्टेडियमों में से एक है जिसमें कई सुविधाएं हैं. टिकटों की बिक्री रविवार, 18 सितंबर से शुरू होगी. स्टेडियम के काउंटर सक्रिय होने से पहले ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू होगी. ऑनलाइन टिकट 22 सितंबर, शाम 5 बजे तक खरीदे जा सकते हैं. वहीं काउंटर सुबह 9 बजे IST से शुरू होंगे. काउंटर बिलिमोरिया पवेलियन, सिविल लाइंस में स्थित है.
नागपुर में T20I के टिकट की क्या है कीमत
नागपुर के लिए टिकट की कीमतें निर्धारित हैं: 6000 रुपये, 5000 रुपये, 4000 रुपये, 3500 रुपये, 2000 रुपये, 1800 रुपये, 650 रुपये, 500 रुपये.
स्टूडेंट्स टिकट: छात्र टिकट स्कूल / कॉलेज पहचान पत्र प्रस्तुत करने के बाद 100 रुपये में खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें