Nagpur- Goa Expressway:समृद्धि एक्सप्रेसवे की तर्ज पर जल्द बनेगा नागपुर-गोवा एक्सप्रेसवे, यात्रा के समय को करेगा कम
नागपुर और गोवा के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए जल्द ही मल्टी-लेन नागपुर-गोवा एक्सप्रेसवे का काम शुरू हो जाएगा. इस बारे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है.
![Nagpur- Goa Expressway:समृद्धि एक्सप्रेसवे की तर्ज पर जल्द बनेगा नागपुर-गोवा एक्सप्रेसवे, यात्रा के समय को करेगा कम Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis plan to built Nagpur-Goa Expressway soon Like samridhi Nagpur- Goa Expressway:समृद्धि एक्सप्रेसवे की तर्ज पर जल्द बनेगा नागपुर-गोवा एक्सप्रेसवे, यात्रा के समय को करेगा कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/26/ea166ab01219ec3be99f8fd8461c7f671664164847699449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nagpur- Goa Expressway: नागपुर और गोवा के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने और दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को कम करने के लिए एक मल्टी-लेन नागपुर-गोवा एक्सप्रेसवे जल्द ही बनाया जाएगा. ये घोषणा शनिवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की थी. नागपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि एक्सप्रेसवे मराठवाड़ा और पश्चिमी महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा. बता दें कि वर्तमान में, नागपुर और गोवा के बीच सड़क मार्ग से 1016.2 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 21 घंटे लगते हैं.
व्यापारियों और डेवलपर्स को एक बड़ा अवसर मिलेगा
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार नागपुर और गोवा के बीच समृद्धि एक्सप्रेसवे की तर्ज पर कनेक्टिविटी विकसित करने पर विचार कर रही है जो विदर्भ के सबसे बड़े शहर को देश की वित्तीय राजधानी से जोड़ता है. फडणवीस ने कहा, "विदर्भ-मराठवाड़ा-पश्चिम महाराष्ट्र से गोवा तक एक नया आर्थिक गलियारा इस परियोजना के माध्यम से बनाया जाएगा." बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि नागपुर 8 से 10 घंटे में देश के मेट्रो शहरों से जुड़ जाएगा और कहा कि इस प्रकार निर्माण क्षेत्र के व्यापारियों और डेवलपर्स को एक बड़ा अवसर मिलेगा.
कम समय में किए जाएंगे ज्यादा काम
डिप्टी सीएम ने आगे कहा, “हमारे कार्यकाल में केवल ढाई साल बचे हैं. हम जानते हैं कि हमें 20 ओवर का मैच खेलना है. कम समय में हम ज्यादा से ज्यादा काम करेंगे. दोनों (मुख्यमंत्री एकनाथ) शिंदे और मैं परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सभी फैसले जल्दी लिए जाएंगे. हम किसी भी फाइल को लंबित नहीं रखेंगे."
ये भी पढ़ें
Navi Mumbai News: पनवेल में अब अपराधी बच नहीं पाएंगे, 30 लोकेशन को किया गया है CCTV कैमरों से लैस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)