Nagpur Corona: नागपुर में हर दिन दर्ज हो रहे हैं कोरोना के 200 से ज्यादा केस, टेस्टिंग बढ़ाने में प्रशासन फेल
Coronavirus in Nagpur: आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के महीने में परीक्षणों की तुलना में संक्रमितों का प्रतिशत काफी बढ़ गया है, लेकिन प्रशासन नींद से जागने को तैयार नहीं है.
Nagpur Coronavirus Latest News: महाराष्ट्र के नागपुर में अब हर दिन जानलेवा कोरोना वायरस के 200 से ज्यादा केस दर्ज हो रहे हैं. बड़ी बात यह है कि कोरोना को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. रविवार को नागपुर में कोरोना के 214 नए मामले सामने आए. बड़ी बात यह है कि रविवार को जिले में सिर्फ 1517 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए. इनमें से नागपुर शहर में सिर्फ 1242 टेस्ट किए गए, जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है.
ग्रामीण इलाकों में 275 और शहरी इलाकों में 1242 टेस्ट किए गए
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में कोरोना के 275 और शहरी इलाकों में 1242 टेस्ट किए गए. इसके अलावा 321 रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किए गए. आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के महीने में परीक्षणों की तुलना में संक्रमितों का प्रतिशत काफी बढ़ गया है, लेकिन प्रशासन नींद से जागने को तैयार नहीं है. अगर आने वाले महीनों में जिले में संक्रमण बढ़ता है तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा.
प्रशासन ने की जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील
मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में 65 मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि 1414 नागरिक होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है. प्रशासन ने लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील की है. 18 साल से अधिक आयु के नागरिक, जिन्होंने कोविशील्ड या कोवैक्सिन वैक्सीन की दोनों खुराक प्राप्त करने के 6 महीने पूरे कर लिए हैं, उन्हें बूस्टर खुराक मिल सकती है. इसके लिए शहर के हर जोन में अलग-अलग जगहों पर टीकाकरण केंद्रों की व्यवस्था की गई है. टीकाकरण आपके स्वयं के स्वास्थ्य के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है.