Nagpur News: आरएसएस (RSS) ने मशहूर पर्वतारोही संतोष यादव (Santosh Yadav) को नागपुर (Nagpur) में अपने वार्षिक दशहरा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. आरएसएस के संयुक्त प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में पहली महिला मुख्य अतिथि होंगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान संगठन के प्रमुख मोहन भागवत विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे और अपना एजेंडा तय करेंगे.


RSS ने ट्वीट कर संतोष यादव को समारोह में आमंत्रित करने की जानकारी दी
आरएसएस ने एक ट्वीट में भी कहा है कि पद्मश्री संतोष यादव 5 अक्टूबर को नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत दशहरा भाषण देंगे. गौरतलब है कि आरएसएस ने पारंपरिक रूप से विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हाल के वर्षों में मुख्य अतिथि रहे हैं.


संतोष यादव दो बार माउंट एवरेस्ट कर चुकी हैं फतह
बता दें कि हरियाणा की रहने वाली 54 वर्षीय संतोष यादव दो बार (मई 1992 और मई 1993) माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली दुनिया की पहली महिला हैं और कंगशुंग फेस से माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाली पहली महिला भी हैं.


RSS की प्रसिद्ध शाखाओं में महिला सदस्य नहीं हैं
आरएसएस की प्रसिद्ध शाखाओं में महिला सदस्य नहीं हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अक्सर महिला सदस्यों को अनुमति नहीं देने के लिए आरएसएस पर सवाल उठाए हैं. आरएसएस की एक अलग महिला विंग है जिसे राष्ट्र सेविका समिति कहा जाता है। महिलाएं भी आरएसएस के अन्य संगठनों की सदस्य हैं.


ये भी पढ़ें


Nagpur Covid-19 Update: नागपुर में कोरोना को लेकर राहत की खबर, बीते 24 घंटों में आए सिर्फ 25 नए केस


Nagpur Crime News: रेप मामले के आरोपी भाई के खिलाफ शख्स ने दी थी गवाही, सेना के जवान ने की हत्या