Nagpur News: देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) बैन कर दी गई है. वहीं बैन के बावजूद सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो गई है. नागपुर शहर में भी सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) ने शहर के एमआईडीसी हिंगना क्षेत्र में स्थित पांच सिंगल यूज प्लास्टिक (SUP) मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट पर छापा मारा और इन इकाइयों से लगभग 1.5 टन प्रतिबंधित प्लास्टिक की वस्तुओं को जब्त किया है.


इन यूनिटों पर की गई कार्रवाई


बता दें कि एमपीसीबी के अधिकारियों ने बुधवार को सात यूनिट का निरीक्षण किया था. इन यूनिटों में अष्टविनायक प्लास्टिक उद्योग, डब्ल्यू-121, एमआईडीसी हिंगना, जय जलाराम पाली उद्योग, नागलवाड़ी, प्लास्टिक उद्योग, अमरनगर,  ग्रिप टाइट श्रिंक फिल्म प्रा. लिमिटेड, F9/19, MIDC हिंगना, सैनीत इंडस्ट्रीज, सी-20/11, एमआईडीसी हिंगना, बालाजी प्लास्टिक, सी-32, एमआईडीसी हिंगना. और श्री बालाजी इंटरप्राइजेज, पी-17/8, एमआईडीसी हिंगना शामिल हैं.


1 जुलाई, 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर है बैन


गौरतलब है कि महाराष्ट्र प्लास्टिक और थर्मोकोल प्रॉडक्ट (निर्माण, उपयोग, बिक्री, परिवहन, हैंडलिंग और भंडारण) नोटिफिकेशन के अनुसार, मोटाई के बावजूद या बिना हैंडल के प्लास्टिक कैरी बैग का उत्पादन, बिक्री, उपयोग, हैंडलिंग, भंडारण राज्य में पूरी तरह से प्रतिबंधित है. इसके बाद, 12 अगस्त, 2021 को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध नोटिफिकेशन के अनुसार, 1 जुलाई, 2022 से एकल-उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.


एमपीसीबी की टीम ने औचक निरीक्षण किया था


एमपीसीबी ने शुरुआत में प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, नागपुर नगर निगम (एनएमसी), कलेक्टर कार्यालय और व्यापारियों के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के संबंध में कई बैठकें भी की थी. विभिन्न जागरूकता अभियानों के बावजूद, एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित कुछ निर्माताओं ने प्रतिबंधित प्लास्टिक की वस्तुओं का निर्माण जारी रखा. जिसके बाद सूचना के आधार पर एमपीसीबी की टीम ने औचक निरीक्षण किया और पाया कि कुछ यूनिट निर्माण कर रही थीं और प्रतिबंधित प्लास्टिक वस्तुओं के कब्जे ले लिया गया.


1.5 टन प्रतिबंधित प्लास्टिक का सामान किया गया जब्त


छापामार कार्रवाई के दौरान एमपीसीबी की टीम ने पांच यूनिट से प्लास्टिक कैरी बैग, खर्रा पन्नी, किराना बैग समेत करीब 1.5 टन प्रतिबंधित प्लास्टिक का सामान जब्त किया. इन यूनिटों के खिलाफ प्लास्टिक अधिसूचना, 2018 के तहत कार्रवाई शुरू की जा रही है. बोर्ड इन सभी इकाइयों पर अवैध गतिविधि के लिए जुर्माना भी लगाया है.


ये भी पढ़ें


Nagpur News: सेना में नौकरी की मांग कर रहे युवाओं को पैदल मार्च करना पड़ रहा भारी, तबीयत खराब होने पर पहुंच रहे अस्पताल


Nagpur Crime News: 17 साल के लड़के ने 23 साल की MBA लड़की का किया रेप, नागपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार