Nagpur News: नागपुर जिले के नेहरू नगर जोन (Nehru Nagar Zone) में कल यानी बुधवार को पूरे 24 घंटे के लिए पानी की सप्लाई (Water Supply) बाधित रहेगी. ऐसे में लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि ऑरेंज सिटी वाटर (OCW) ने बुधवार को वंजरा रेलवे लाइन के तहत नवनिर्मित बाईपास एक्वाडक्ट को चार्ज करने और पुराने एक्वाडक्ट (बड़े रिसाव के साथ) को स्थायी रूप से बंद करने के लिए नेहरू नगर ज़ोन में 24 घंटे की पेयजल की सप्लाई बंद रखने का फैसला लिया है. इस वॉट शटडाउन की अवधि बुधवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगी और ये गुरुवार की रात 10 बजे तक रहेगी. शटडाउन के दौरान सतरंजीपुरा नगर अंचल के दो जलाशय वंजरी और कलामना में भी जलापूर्ति प्रभावित होगी.


सतरंजीपुरा अंचल के इन क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई नहीं होगी



  • वंजरी ईएसआर- राजीव गांधी नगर, संतोष नगर, कुंदनलाल गुप्ता नगर, विनोबा भावे नगर, नागसेनवन, वंदेवी नगर, बेले नगर, कामना नगर, वैभव लक्ष्मी नगर, मेमन कॉलोनी, वैष्णोदेवी नगर, गुलशन नगर, पांडुरंग नगर, बबलेश्वरी नगर, देवी नगर , त्रिमूर्ति नगर और वंजारी ओल्ड सेटलमेंट.

  • कलामना-एनआईटीईएसआर-कलामना वस्ती, गणेश नगर, समाज एकता नगर, वाजपेयी नगर, नागराज नगर, म्हाडा कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र.


OCW ने पेयजल सप्लाई बाधित रहने पर नागरिकों से की ये अपील
ऑरेंज सिटी वाटर या ओसीडब्ल्यू ने नागरिकों से अपील की है कि चूंकि बुधवार को पानी की सप्लाई बंद रहेगी इसलिए इस दौरान किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए अपने उपयोग के लिए पर्याप्त पानी को स्टोर करके रख लें.


ये भी पढ़ें


Nagpur- Goa Expressway:समृद्धि एक्सप्रेसवे की तर्ज पर जल्द बनेगा नागपुर-गोवा एक्सप्रेसवे, यात्रा के समय को करेगा कम


Nagpur News: नागपुर में स्कूली बच्चों की सुरक्षा की अनदेखी, 39 फीसदी वाहनों के पास नहीं है फिटनेस सर्टिफिकेट