Army Recruitment rally: नागपुर में आज से शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली, 60 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
नागपुर में आज से अग्निवीरों के लिए आर्मी रिक्रूटमेंट रैली शुरू हो गई है. यहां महाराष्ट्र के दस जिलों के पुरुष उम्मीदवार अगले कुछ दिनों में भर्ती के लिए उपस्थित होंगे.
Army Recruitment rally: नागपुर (Nagpur) में आज से अग्निवीरो के लिए सेना भर्ती रैली (Army Recruitment Rally) शुरू हो गई है और ये रैली 7 अक्टूबर तक चलेगी. इस बार रैली के लिए करीब 60,000 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.ये जानकारी नागपुर के जिला सूचना अधिकारी ने दी है. वहीं नागपुर में सेना भर्ती रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और उम्मीदवारों में काफी जोश भी देखा जा रहा है.
नागपुर के मनाक स्टेडियम में शुरू हुई है सेना भर्ती रैली
बता दें कि पुरुष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली आज नागपुर के मनकापुर स्टेडियम में शुरू हुई है. महाराष्ट्र के दस जिलों के पुरुष उम्मीदवार अगले कुछ दिनों में भर्ती के लिए उपस्थित होंगे. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को रैली में शामिल होने के लिए विशिष्ट तिथियां आवंटित की गई हैं. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सेना और जिला प्रशासन ने हाथ मिलाया है.
उम्मीदवारों को दलालों से बचने की दी गई है सलाह
यह भर्ती जिलेवार की जाएगी। इसकी शुरुआत गोंदिया जिले के गोंदिया और गोरेगांव तालुका के 2000 उम्मीदवारों के परीक्षण के साथ हुई . इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे विभिन्न धोखाधड़ी और दलालों द्वारा किए गए झूठे वादों से सावधान रहें. पूरी भर्ती प्रक्रिया स्वचालित है और कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्मीदवार के परिणाम को प्रभावित नहीं कर सकता है. उन्हें अपनी क्षमताओं पर विश्वास होना चाहिए.
भर्ती रैली में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है
उम्मीदवारों के लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से मनकापुर संभागीय खेल परिसर तक रात में भी स्व-भुगतान के आधार पर सिटी बस सेवा उपलब्ध रहेगी. प्रवेश पत्र ले जाने वाले अभ्यर्थियों के अलावा किसी अन्य को भर्ती रैली स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थियों के लिए मनकापुर खेल परिसर में सशुल्क सेवा के साथ फूड स्टॉल उपलब्ध रहेंगे.
ये भी पढ़ें
Nagpur News: RSS के दशहरा कार्यक्रम में पहली बार एक महिला होंगी चीफ गेस्ट, जानें- कौन हैं वह