Nagpur Crime News: नागपुर में ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ताजा मामले में रामदासपेठ में एक प्रमुख बैंक के मैनेजर को एक जालसाज ने 40 लाख रुपये का चूना लगा दिया. आरोपी ने खुद को एक फर्म का पदाधिकारी बताकर बैंक मैनेजर से धोखाधड़ी को अंजाम दिया था. पुलिस ने मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित बैंक मैनेजर विवेक कुमार विजय चौधरी को एक फर्म के डायरेक्टर का कथित तौर पर एक व्हाट्सएप कॉल आया था, जिसका ब्रांच में एक करंट अकाउंट भी था. कॉलर ने बैंकर से कुछ समूहों को  भुगतान करने के लिए पैसा जारी करने के लिए कहा था.


कैसे की धोखाधड़ी
पुलिस ने बताया, "आरोपी ने फर्म के डायरेक्टर की आवाज की नकल कर ब्रांच मैनेजर से कहा कि वह पेमेंट प्रक्रिया के लिए चेक आदि की डिटेल्स देगा. जिसके बाद मैनेजर विवेक कुमार चौधरी ने 27.35 लाख और 12.50 लाख रुपये दो चरणों में चार खातों में ट्रांसफर कर दिए थे."


पुलिस जांच में जुटी
बजाज पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि इसके बाद चौधरी द्वारा पेमेंट के भुगतान की प्राप्ति की पुष्टि के लिए फर्म के ऑफिस में फोन किया गया था. जिसके बाद  उन्हें बताया गया कि किसी ने भी फर्म से फोन नहीं किया है. तब जाकर मैनजर को पता चला कि वह ठगी के शिकार हुए हैं. पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधी को पकड़ने के प्रयास भी जारी हैं.


ये भी पढ़ें


Nagpur News: परिजन कर रहे थे शादी का विरोध, प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, युवती की हुई मौत


Lumpy Virus: महाराष्ट्र में बढ़ने लगा लंपी वायरस का खतरा, प्रशासन ने नांदेड़ में पशु बाजार पर लगाई रोक