Nagpur Congress Protest: सोनिया से ED की पूछताछ, नागपुर में नाराज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार में लगाई आग
Congress Youth Workers Set Car on Fire: सोनिया गांधी के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर संविधान चौक पर धरना प्रदर्शन किया.
Nagpur Congress Protest: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा समन किए जाने से नाराज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नागपुर शहर में एक कार में आग लगा दी. वहीं, इसी मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर के संविधान चौक पर ‘सत्याग्रह’ नाम से धरना प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल राउत की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जीपीओ चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और एक कार में आग लगा दी.
केंद्र सरकार के खिलाफ है हमारा विरोध प्रदर्शन- कांग्रेस
सोनिया गांधी दूसरे दौर की पूछताछ के लिए मंगलवार को ईडी के समक्ष पेश हुईं. उनसे नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में पूछताछ की जा रही है. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अजित सिंह ने कहा, ‘‘यह प्रदर्शन केवल सोनिया और राहुल गांधी को ईडी द्वारा भेजे गए समन के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह केंद्र सरकार के खिलाफ है, जो संदेश दे रही है कि जो भी उसकी आलोचना करेगा या उसके खिलाफ बोलेगा, उसे ऐसी ही कार्रवाई का सामना करना होगा.’’
Maharashtra | Congress party workers, in Nagpur, protest against the questioning of the party's interim president Sonia Gandhi by the ED pic.twitter.com/KIvpWJORwG
— ANI (@ANI) July 26, 2022
प्रदर्शन स्थल से हिरासत में लिए गई कई नेता
पार्टी के मुताबिक पुलिस ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को प्रदर्शन स्थल से हिरासत में लिया है. सोनिया गांधी के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर संविधान चौक पर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार ने कहा, ‘‘ ईडी गलत और अलोकतांत्रिक कार्य कर रही है. यह जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष को देश से खत्म करने की साजिश है.’’
कांग्रेस की नागपुर इकाई के अध्यक्ष विकास ठाकरे और पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख विशाल मुत्तेमवार ने कहा कि जिस तरह से सरकार विपक्ष को खत्म करने की कोशिश कर रही है, वैसी कोशिश पहले कभी नहीं हुई थी.