Nagpur Covid-19: नागपुर में कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों के बीच राहत खबर आ रही है कि शहर के अस्पताल में कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है. फिलहाल नागपुर में 1 हजार 569 'सक्रिय मामलों' में से सिर्फ 74 मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है. वहीं सोमवार को भर्ती मरीजों की संख्या 90 से ज्यादा थी. जिसका मतलब ये है कि अस्पताल में भर्ती मरीज ठीक हो रहे हैं और उन्हें छुट्टी मिल रही है.
बता दें कि पिछले 24 घंटों में क्षेत्र में डेली कोविड टेस्ट की संख्या बढ़कर 6,234 हो गई है जिससे टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 7% से नीचे आ गया है. वहीं अंडर ट्रीटमेंट मरीजों की संख्या अब 2 हजार 795 हो गई है. इनमें से 1,500 से अधिक अकेले नागपुर में हैं.
पिछले 24 घंटे में नागपुर में 200 मरीज हुए ठीक
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में नागपुर जिले में कुल 2 हजार 303 टेस्ट किए गए. उनमें से 1 हजार 637 शहर (एनएमसी क्षेत्र) में आयोजित किए गए थे जबकि 666 ग्रामीण नागपुर में आयोजित किए गए थे. बीते दिन सामने आए कुल 273 नए मामलों में से 178 शहर के थे जबकि 95 ग्रामीण नागपुर से दर्ज किए गए हैं.
वहीं, मंगलवार को 200 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए है. यहां भी शहर में 125 और ग्रामीण में 75 मरीज रिकवर हुए हैं. बता दें कि कुल 1 हजार 569 उपचाराधीन मरीजों में से, नागपुर शहर में 1 हजार 70 और ग्रामीण नागपुर में 499 हैं. कुल मिलाकर, विदर्भ में, पिछले 24 घंटों में किसी भी कोविड संक्रमित मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें