Nagpur Covid-19: नागपुर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में जिले में कोविड-19 (Covid-19) के 40 नए मामले दर्ज किए गए हैं. फिलहाल नागपुर में 488 एक्टिव केस हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में नागपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से किसी के संक्रमण से मरने की खबर नही मिली है. हालांकि लगातार आ रहे केस चिंताजनक हैं.


नागपुर में अस्पतालों में मरीजों की संख्या घटी
बता दें कि बीते 24 घंटे में दर्ज किए गए 40 नए मामलों में से नागपुर ग्रामीण से 5 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि शहरी क्षेत्र से 35 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इसी के साथ अब नागपुर में कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख 86 हजार 12 हो गई है. इस बीच जिले में विभिन्न अस्पतालों में संक्रमण का इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में कमी देखी गई है.


नागपुर में बीते 24 घंटों में कितने मरीज हुए ठीक
जहां तक नागपुर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बात है तो पिछले 24 घंटे में जिले में 54 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 75 हजार 174 हो गई है.फिलहाल जिले का रिकवरी रेट 98.11 फीसदी बना हुआ है.


कोरोना का खतरा अभी नहीं टला है
नागपुर में कोरोना के मामले बेशक कम दर्ज किए जा रहे है बावजूद इसके संक्रमण का खतरा टला नहीं है. वहीं आगामी त्योहारों के मद्देनजर हेल्थ एक्सपर्ट्स की लोगों से सलाह है कि भीड़ भरे बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी जरूर करें. 


ये भी पढ़ें


Nagpur AIIMS Recruitment 2022: नागपुर एम्स में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर सहित 29 फैकल्टी पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए-कब तक कर सकते हैं आवेदन


Exam Cancelled: नागपुर यूनिवर्सिटी ने भारी बारिश की वजह से 16 और 17 तारीख की परीक्षाएं की रद्द, जानिए- अब कब होंगे एग्जाम