Nagpur Corona Update: महाराष्ट्र के कई जिलों में एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) के मामलों में तेजी देखी जा रही है लेकिन नागपुर (Nagpur) में कोविड-19 को लेकर राहत की खबर है. दरअसल जिले में संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में जिले में 100 से कम मामले सामने आए हैं वहीं नागपुर में कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या है.


नागपुर में बीते 24 घंटे में कितने आए कोरोना के मामले


नागपुर में लगातार दूसरे दिन बुधवार को कोरोना संक्रमण के 100 से कम मामले दर्ज किए गए हैं. दरअसल जिले में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 57 पॉजिटिव मामले आए हैं. इनमें, नागपुर ग्रामीण से 17 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 38 लोग नागपुर के शहर क्षेत्र से कोविड ​​​​-19 पॉजिटिव पाए गए गए है. फिलहाल अब नागपुर में कुल कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख 85 हजार 602 हो गई है. राहत की बात ये है कि जिले में संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है. फिलहाल नागपुर में कुल मौतों की संख्या 10 हजार 350 पर स्थिर बनी हुई है.  


नए मामलों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की है संख्या
वहीं नागपुर में बीते 24 घंटे में संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या रही है. दरअसल जिले में पिछले 24 घंटे में 185 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जिसके बाद जिले में कुल ठीक होने वाले मरीजो की संख्या बढ़कर अब 5 लाख 74 हजार 305 हो गई है. फिलहाल नागपुर में 1 हजार 75 सक्रिय मामले हैं. वहीं नागपुर जिले में रिकवरी रेट 97.98 प्रतिशत पर बना हुआ है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Corona News: मुंबई में बीते 24 घंटे में 80 फीसदी बढ़े कोरोना के मामले, 40 दिन बाद आए सबसे ज्यादा नए केस


Mumbai Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत अपडेट, यहां चेक करें मुंबई शहर में क्या है लेटेस्ट रेट?