Nagpur Covid-19 Update: नागपुर में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं हालांकि संक्रमण के नए केस की संख्या अब काफी कम दर्ज की जा रही है. गौरतलब है कि जिले में लगतार तीसरे दिन शनिवार को 100 से कम कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं राहत की बात ये है कि नागपुर में बीते 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.


नागपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना के कितने मामले आए
बता दें कि नागपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 84 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें नागपुर ग्रामीण से 39 नए मामले सामने आए हैं, जबकि नागपुर के शहरी क्षेत्र में 45 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 84 नए मामले सामने आने के बाद जिले में कुल संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर अब 5 लाख 85 हजार 854 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में नागपुर में कोरोना से किसी मरीज की मौत भी नहीं हुई है. फिलहाल जिले में एक्टिव मरीदों की संख्या 477 है.


बीते 24 घंटे में नागपुर में कितने मरीज कोरोना से हुए स्वस्थ
वहीं नागपुर में कोरोना के नए मामलों से ज्यादा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में जिले में 161 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जिसके बाद नागपुर में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर अब 57 लाख 48 हजार 27 हो गई है. फिलहाल शहर का रिकवरी रेट 97.98 फीसदी बना हुआ है. इस बीच जिले में विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराने वाले व्यक्तियों की संख्या में कमी देखी गई है.


सावधानी बरतनी जरूरी
वहीं एक्सपर्ट्स की सलाह है कि बेशक नागपुर में अब संक्रमण के मामलों की संख्या घट रही है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. आगामी त्योहारों को देखते हुए सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है. एक्सपर्ट्स ने कहा है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क जैसे कोविड-19 नियमों का पालन जरूर करें.


ये भी पढ़ें


Nagpur Crime News: रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट देने के लिए युवक ने की मालिक के घर में चोरी, पुलिस ने किया गिफ्तार


Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में लगातार दूसरे दिन 800 से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज, 4 हजार से ज्यादा हुए एक्टिव केस