Nagpur Covid-19: महाराष्ट्र के कई शहरों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में तेजी देखी जा रही है. वहीं राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर (Nagpur) में भी लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि बीते 24 घंटे में नागपुर में कोविड-19 (Covid-19) के 200 से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं. राहत की बात ये है कि इस दौरान किसी की संक्रमण से मौत नहीं हुई है.
नागपुर में बीते 24 घंटे में कितने कोरोना के मामले आए सामने?
नागपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्र्मण के 180 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद शहर में कोविड-19 मामलों की टैली बढ़कर 5 लाख 85 हजार 84 हो गई है. वहीं इस अवधि के दौरान जिले में शून्य मौतें दर्ज की गई हैं यानी बीते 24 घंटे में नागपुर में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. फिलहाल जिले में कुल मृत्यु दर 10350 पर बनी हुई है।
नागपुर में बीते 24 घंटे में कितने मरीजों ने कोरोना को दी मात
वहीं बता दें कि बीते 24 घंटे में नागपुर में 146 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं जिसके बाद जिले में कोविड-19 से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर अब 5 लाख 73 हजार 356 हो गई है. जिले में फिलहाल 1378 सक्रिय मामले है.
नागपुर जिले में कितने फिसदी है रिकवरी रेट
गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में दर्ज किए गए कुल 186 मामलों में से नागपुर ग्रामीण से 68 नए केस आए हैं. जबकि नागपुर शहर से 112 मरीज कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल नागपुर जिले में 97.98 प्रतिशत की रिकवरी दर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें