Nagpur Corona Update: नागपुर में नहीं थम रहे कोरोना के नए मामले, पिछले 24 घंटे में 186 नए केस दर्ज, 2 की मौत
Nagpur Covid-19: नागपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या रही. हालांकि इस अवधि के दौरान दो मरीजों ने दम भी तोड़ दिया.
Nagpur Covid-19 News: नागपुर में कोरोना (Coronavirus) के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना के 200 से कम मामले दर्ज किए गए हैं. लेकिन इस अवधि के दौरान संक्रमण से दो मरीजों की मौत भी हुई है. राहत की बात ये है कि नागपुर जिले (Nagpur District) में कोरोना के नए मामलों से ज्यादा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या है.
पिछले 24 घंटे में नागपुर में कितने कोरोना के मामले आए?
गौरतलब है कि नागपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 186 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से नागपुर ग्रामीण से 59 नए मामले सामने आए हैं जबकि नागपुर के शहरी क्षेत्र से 127 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल जिले में 1424 सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज जारी है. इसी के साथ नागपुर में कोरोना के मामलों की टैली अब 5 लाख 84 हजार 720 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में नागपुर में कितने मरीज हुए कोरोना से स्वस्थ?
वहीं बता दें कि नागपुर जिले में कोरोना के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में यहां 270 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसी के साथ जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या अब 5 लाख 72 हजार 948 हो गई है. फिलहाल जिले में रिकवरी रेट 97.98 फीसदी पर बना हुआ है.
बीते 24 घंटे में कोरोना से हुई दो मौतें
हालांकि चिंता की बात ये है कि नागपुर जिले में कोरोना से मौतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दिन भी संक्रमण से दो मरीजों की मौत हुई है. वहीं डॉक्टरों की यही सलाह है कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क जरूर पहनें और अन्य कोविड-19 प्रिकॉशन का भी पूरा ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें
Nagpur CNG Price Hike: देश में सबसे ज्यादा महंगी CNG नागपुर में , पेट्रोल-डीजल से भी ज्यादा है कीमत